प्रधानमंत्री ने विश्व जल दिवस पर देशवासियों से आग्रह किया कि पानी की हर बूंद बचाने का संकल्प करें

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व जल दिवस पर देशवासियों से आग्रह किया कि पानी की हर बूंद बचाने का संकल्प करें। इस अवसर पर उन्होंने उन सभी व्यक्तियों और संगठनों की प्रशंसा की जो पानी बचाने की दिशा में काम कर रहे हैं।

श्रृंखलाबद्ध ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः

 “पिछले कुछ वर्षों में, यह देखकर खुशी होती है कि जल संरक्षण जन-आंदोलन बन चुका है तथा अभिनव प्रयासों के साथ देश के हर भाग में ऐसा हो रहा है। मैं उन सभी व्यक्तियों और संगठनों की प्रशंसा करता हूं, जो पानी बचाने की दिशा में काम कर रहे हैं।”

“अद्भिः सर्वाणि भूतानि जीवन्ति प्रभवन्ति च।।

यह भी पढ़ें :   विनिमय दर अधिसूचना संख्या 04/2022- सीमा शुल्क (एन.टी.)

विश्व जल दिवस पर, आईये, हम पानी की हर बूंद बचाने के लिये अपने संकल्प को दोहरायें। हमारा देश जल संरक्षण तथा स्वच्छ पेयजल तक हमारे देशवासियों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिये जल जीवन मिशन जैसे असंख्य उपाय कर रहा है।”

“माताओं और बहनों के जीवन को आसान बनाने में जल जीवन मिशन अत्यंत प्रभावी साबित हो रहा है। जन–जन की भागीदारी से घर-घर नल से जल पहुंचाने का संकल्प पूरा होगा।”

“आईये, हम मिलकर जल संरक्षण को आगे बढ़ाने और पृथ्वी को संवहनीय बनाने में योगदान करें। पानी की हर बूंद बचाने से हमारे लोगों की मदद होती है और हमारी प्रगति में तेजी आती है।”

यह भी पढ़ें :   प्रेमी ने की शादी तो गर्लफ्रेंड ने बहन के साथ मिल कर दी जंगल में हत्या

Over the last few years, it is heartening to see water conversation become a mass movement, with innovative efforts taking place in all parts of the nation. I would like to appreciate all those individuals and organisations who are working towards saving water.

माताओं और बहनों के जीवन को आसान बनाने में जल जीवन मिशन अत्यंत प्रभावी साबित हो रहा है। जन–जन की भागीदारी से घर-घर नल से जल पहुंचाने का संकल्प पूरा होगा। https://t.co/huzRH70p7U

Together, let’s further water conservation and contribute to a sustainable planet. Every drop saved helps our people and enhances our progress. https://t.co/NOqIzxinKL

 

****

एमजी/एएम/एकेपी