Gangapur City: आकाशीय बिजली के वज्रपात से बचाव को लेकर जनहित में एड्वाइजरी जारी 
Gangapur City: आकाशीय बिजली के वज्रपात से बचाव को लेकर जनहित में एड्वाइजरी जारी 

Gangapur City: आकाशीय बिजली के वज्रपात से बचाव को लेकर जनहित में एड्वाइजरी जारी 

Gangapur City: आकाशीय बिजली के वज्रपात से बचाव को लेकर जनहित में एड्वाइजरी जारी 
गंगापुर सिटी, 9 मई |  मौसम में हुए बदलाव एवं वज्रपात के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, राजस्थान जयपुर ने तीव्र गर्जन एवं आकाशीय बिजली के वज्रपात से बचाव को लेकर “आकाशीय बिजली – क्या करें और क्या ना करें” एड्वाइजरी जारी की है|
इस सम्बंध में जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी बताया कि एड्वाइजरी में एनडीएमए ने तीव्र गर्जन एवं आकाशीय बिजली के वज्रपात, आंधी, धूल, ओले और मजबूत हवाओं के नियंत्रण और प्रबंधन के लिए कार्ययोजना की तैयारी के लिए आवश्यक दिशा – निर्देश जारी किए हैं| जिसमें राज्यों, जिलों एवं अन्य एजेंसियों की भूमिका और जिम्मेदारियों को विस्तार से समझाया गया है, जिससे तेज बिजली और आंधी द्वारा उत्पन्न किसी भी आपदा से निपटने के लिए सभी स्तरों पर बेहतर तैयारी की जा सके।
जिला कलक्टर ने बताया कि एड्वाइजरी के अनुसार आंधी और बिजली भारत के बड़े हिस्से को प्रभावित करने वाले प्रमुख मौसम खतरों में से एक के रूप में उभरे हैं, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में मानव और पशुधन की मृत्यु हुई है और साथ ही आधारभूत सरंचनाओं एवं सम्पत्तियों को भी नुकसान पहुँचा है। यह उल्लेख करना भी जरूरी है कि बिजली आम तौर पर दिन के दूसरे भाग के दौरान विशेष रूप से दोपहर या शाम को गिरती है।