Indian Railways : दिल्ली के चालको को गंगापुर में उतारा, इंदौर-नई दिल्ली ट्रेन वर्किंग विवाद

Indian Railways : दिल्ली के चालको को गंगापुर में उतारा, इंदौर-नई दिल्ली ट्रेन वर्किंग विवाद

Kota Rail News : इंदौर-नई दिल्ली ट्रेन का वर्किंग विवाद अभी भी नहीं थमा है। रविवार रात को भी कोटा स्टेशन पर ट्रेन के समय रेलवे मजदूर संघ और एम्पलाई यूनियन ने जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। हालांकि ट्रेन में टीटीई रतलाम के ही मौजूद थे। गार्ड-ड्राइवर कोटा के गए।
इससे पहले गंगापुर में दिल्ली के चालको को उतार दिया गया। दिल्ली के चालक रेल पथ ज्ञान (एलआरडी) लेने के लिए ट्रेन के इंजन में सवार हुए थे। कोटा पहुंचने से पहले ही इन चालको को गंगापुर में उतार दिया।
उल्लेखनीय है कि ट्रेन की वर्किंग को लेकर कोटा, दिल्ली और रतलाम मंडल में विवाद चल रहा है। कोटा और रतलाम के टीटीई इस ट्रेन में दिल्ली तक काम करना चाहते हैं। इसी तरह दिल्ली के गार्ड-ड्राइवर कोटा तक इस ट्रेन को चलाना चाहते हैं।
रेलवे ने फिलहाल रतलाम के टीटीइयों को दिल्ली तक तथा गार्ड-ड्राइवरों को कोटा तक काम करने के आदेश दिए हैं। कोटा के गार्ड-ड्राइवर ट्रेन को दिल्ली तक ले जाएंगे। हालांकि पहले कोटा के टीटीइयों को भी ट्रेन दिल्ली तक ले जाने के आदेश दिए गए थे।