Indian Railways: स्टेशन विकास कार्यों में देरी पर फिर भडके डीआरएम, 20 फरवरी तक काम पूरा करने की दी चेतावनी
Indian Railways: स्टेशन विकास कार्यों में देरी पर फिर भडके डीआरएम, 20 फरवरी तक काम पूरा करने की दी चेतावनी

Indian Railways: स्टेशन विकास कार्यों में देरी पर फिर भडके डीआरएम, 20 फरवरी तक काम पूरा करने की दी चेतावनी

Indian Railways: स्टेशन विकास कार्यों में देरी पर फिर भडके डीआरएम, 20 फरवरी तक काम पूरा करने की दी चेतावनी
Rail News. मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) मनीष तिवारी ने गुरुवार को कोटा नागदा रेलखंड स्थित विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस दौरान तिवारी ने विशेष रूप से अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकसित हो रहे कार्यों को देखा। इस दौरान तिवारी काम में देरी पर नाराज भी नजर आए। भवानीमंडी स्टेशन पर तिवारी ने ठेकेदार और रेल अधिकारियों को किसी भी हाल में काम 20 फरवरी तक पूरे करने की चेतावनी तक दे डाली।
कर्मचारियों ने बताया कि भवानीमंडी स्टेशन पर फिलहाल एक नंबर का पर ही काम चल रहा है। दो और तीन नंबर पर काम शुरू ही नहीं हुआ है। यह देखकर तिवारी भड़क गए। अगर दो और तीन नंबर पर काम तुरंत शुरू भी हो जाता है तो इसके 20 फरवरी तक पूरा होने की उम्मीद नहीं है। फिलहाल यहां पर ठेकेदार ही गायब है।
इसी तरह निरीक्षण के दौरान तिवारी को आलोट स्टेशन पर गड्ढा खुदा नजर आया। काफी पूछताछ के बाद भी गड्ढा खोदने वालों का पता नहीं चला। इस पर तिवारी ने अपनी नाराजगी जताई। बाद में केबल कार्य के लिए गड्ढा खोदने की जानकारी मिली।
इसके अलावा डीआरएम न रामगंजमंडी, शामगढ़, गरोठ और चौमहला स्टेशनों के विकास कार्य को भी देखा।
उल्लेखनीय है कि रामगंजमंडी में 27.78 करोड़, भवानीमंडी में 24.05, गरोठ में 19.16, शामगढ़ में 21.55, चौमहला में 16.39 तथा विक्रमगढ़ आलोट में 18.92 करोड़ रुपए की लागत से स्टेशनों को पुनर्विकसित किया जा रहा है।
डीआरएम नहीं देते पत्रों का जवाब, लोगों ने जताई नाराजगी
निरीक्षण के दौरान तिवारी को कई लोगों ने अपनी मांगों के ज्ञापन भी सौंपे। भवानीमंडी में ज्ञापन देते हुए
नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष अभय कुमार जैन और राकेश थावरिया ने अपनी नाराजगी जताते हुए तिवारी से कहा कि आप को हमारे पत्रों का जबाब देने का समय ही नहीं है। जबकि प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दो बार हमारी रेल समस्याओं से सम्बंधित पत्रों को रजिस्टर्ड कर लिया गया है। अभय ने तिवारी से कोटा-रतलाम तथा मुंबई-फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस को दोबारा शुरू करने। कोटा-हिसार ट्रेन का विस्तार करने और कोटा-चौमहला मेमू ट्रेन शुरू करने की मांग की। इसके अलावा एक अन्य ज्ञापन में तिवारी से बांद्रा-हरिद्वार देहरादून (19019) ट्रेन के समय में परिवर्तन कर कोटा-श्रीगंगानगर ट्रेन से कनेक्टिविटी देने की मांग की। इससे यात्रियों को वनस्थली, दुर्गापुरा, जयपुर,नोखा, बीकानेर, हनुमानगढ़ तथा श्री गंगानगर तक जाने की सुविधा मिल सकेगी।