रेलकर्मियों की फिर लगानी होगी बायोमेट्रिक हाजिरी, 8 से लागू होगी व्यवस्था

रेलकर्मियों की फिर लगानी होगी बायोमेट्रिक हाजिरी, 8 से लागू होगी व्यवस्था
कोटा। रेल कर्मचारियों को फिर से बायोमेट्रिक हाजिरी लगानी होगी। केंद्र सरकार द्वारा सोमवार को इसके आदेश जारी किए गए हैं।
कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी उमेश कुमार भाटिया ने यह व्यवस्था 8 नवंबर से ही लागू करने के आदेश दिए हैं। भाटिया ने कहा कि यह व्यवस्था रेलवे के अलावा सभी केंद्रीय कर्मचारियों पर लागू होगी। भाटिया ने इस व्यवस्था में कोरोना नियमों की पालना के भी निर्देश दिए हैं।
पहले फेल हो चुकी है यह व्यवस्था
उल्लेखनीय है कि इस व्यवस्था को करीब दो-ढाई साल पहले भी लागू किया गया था। डीआरएम सहित कई ऑफिसों में बायोमेट्रिक हाजिरी मशीनें लगाई गई थीं। कुछ दिन व्यवस्था सही चली। लेकिन इसके बाद मशीनें खराब होने लगी। बाद में इन मशीनों को ही हटा लिया गया। कुछ जगह कोरोना के कारण यह व्यवस्था बंद कर दी गई थी।
सरकार का मानना है कि बायोमेट्रिक हाजिरी से कर्मचारियों के ऑफिस देर से आने और जल्दी जाने पर अंकुश लग सकेगा। उससे काम की गति बढ़ सकेगी। निगरानी के अभाव में अभी कई कर्मचारी अपनी मर्जी से ऑफिस आते जाते हैं। नेता कर्मचारियों को तो ऑफिस आने जाने का कोई समय ही नहीं है। कई बार यह कई दिनों की हाजिरी एक साथ लगा देते हैं। बायोमेट्रिक के बाद यह संभव नहीं हो सकेगा।