INDIAN RAILWAY : कोटा-दिल्ली के बीच नई ट्रेन 14 से, बिरला करेंगे उद्घाटन, रेल न्यूज की खबर पर लगी मुहर

कोटा-दिल्ली के बीच नई ट्रेन 14 से, बिरला करेंगे उद्घाटन, रेल न्यूज की खबर पर लगी मुहर
कोटा। न्यूज़. कोटा (सोगरिया)- दिल्ली के बीच नई ट्रेन 14 फरवरी से शुरू होगी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे।
सोगरिया से यह ट्रेन शाम 4.25 बजे रवाना होकर रात 10.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। दिल्ली से यह गाड़ी सुबह 7.10 बजे रवाना होकर दोपहर 1.25 बजे सोगरिया पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन लाखेरी, सवाईमाधोपुर, गंगापुर, श्री महावीर जी, भरतपुर तथा मथुरा स्टेशनों पर भी रूकेगी।
पहले ही कर दिया था खुलासा
उल्लेखनीय है कि इस नई ट्रेन के चलने का खुलासा “‘कोटा रेल न्यूज़” द्वारा दो दिन पहले ही कर दिया गया था। प्रशासन ने बुधवार को इस खबर पर अपनी मुहर लगा दी।
पांच ट्रेनों के ठहराव बढ़ाए
इसके अलावा रेलवे ने कोटा मंडल में 5 ट्रेनों के ठहराव भी बढाए हैं।
बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस रामगंजमंडी, इंदौर-जोधपुर रणथम्भौर दरा स्टेशन एवं बांद्रा-हरिद्वार देहरादून दरा और मोड़क स्टेशनों पर 12 फरवरी से रुकेगी। इसी तरह 13 फरवरी से यह ट्रेन केशवरायपाटन और कापरेन स्टेशन और भी रुकेगी।
उसके अलावा जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 13 फरवरी से लाखेरी स्टेशन पर रूकेगी। ठहराव के दिन बिरला 13 फरवरी को दयोदय एक्सप्रेस से लाखेरी जाएंगे।