Rajasthan : सावन के दूसरे सोमवार के अवसर पर शिव मंदिरों पर भारी भीड़

Rajasthan : सावन के दूसरे सोमवार के अवसर पर शिव मंदिरों पर भारी भीड़

राजस्थान में भरतपुर सम्भाग के चारो जिलो में सावन के दूसरे सोमवार के अवसर पर शिव मंदिरों पर भारी भीड़ नजर आई। मंदिरों के गर्भ गृह में शिवलिंग पर श्रद्धालुओं ने गंगाजल दुग्ध, शर्करा, धतूरा, पुष्प, शहद के साथ सहस्त्रधारा भी भगवान को अर्पित की गई। धौलपुर के सैंपऊ कस्बे के ऐतिहासिक शिव मंदिर पर हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। ग्रामीण अंचल से महिलाएं युवतियां एवं बुजुर्ग दल बनाकर पैदल यात्रा कर शिव मंदिर पर दर्शन करने पहुंचीं।

यह भी पढ़ें :   Todabhim : किसान महापंचायत में जुटे हजारों किसान

धौलपुर जिला समेत उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश एवं हरियाणा के भी श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचे। श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे एवं लंगर लगा कर श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई। लगभग 200 वर्ष पूर्व ऐतिहासिक शिव मंदिर का निर्माण कराया गया था। इतिहासकारों की मानें तो 750 वर्ष पूर्व यह शिवलिंग स्वयंभू अवतरित हुआ था। खुदाई करने पर इस शिवलिंग का आदि अंत भी नहीं पाया जा सका। पौराणिक मान्यता के मुताबिक चमत्कारी शिवलिंग साल में तीन बार रंग बदलता है।