Rajasthan : क्या लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा सांसद रामचरण बोरा ने ढाई दिन के झोपड़े का मुद्दा उठाया है?

Rajasthan : क्या लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा सांसद रामचरण बोरा ने ढाई दिन के झोपड़े का मुद्दा उठाया है?

Rajasthan : क्या लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा सांसद रामचरण बोरा ने ढाई दिन के झोपड़े का मुद्दा उठाया है?
ख्वाजा साहब की दरगाह के निकट यह स्थान कैसे संस्कृत विद्यालय में तब्दील होगा?
===≠===============
सब जानते हैं कि अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह से जुड़े अंदर कोट में ढाई दिन का झोपड़ा नामक इमारत बनी हुई है। इस इमारत के चारों तरफ मुस्लिम आबादी है। अब इस स्थान को लेकर जयपुर शहर से भाजपा सांसद रामचरण बोहरा ने बड़ा बयान दिया है। 8 जनवरी को जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र की उपस्थिति में सांसद बोहरा ने कहा कि इस इमारत का निर्माण महाराज विग्रह राज चौहान ने संस्कृत विद्यालय के लिए करवाया था, लेकिन 1194 में मोहम्मद गौरी ने संस्कृत विद्यालय को अड़ाई दिन के झोपड़े में तब्दील कर दिया। जबकि आज भी इस स्थान पर संगमरमर के शिलालेख हैं जिसमें संस्कृत विद्यालय होने के प्रमाण मिलते हैं। इमारत की दीवारों पर विग्रह राज चौहान द्वारा रचित हरकेली नमक संस्कृत नाटक के सबूत भी देखे जा सकते हैं। सांसद बोहरा ने कहा की अड़ाई दिन के झोपड़े से गुलामी की मानसिकता झलकती है। अब इस दास्तान से मुक्ति प्राप्त करने के दिन आ गए हैं। विकसित भारत में हम संकल्प लेते हैं कि इस गुलामी की मानसिकता को उखाड़ फेंकेंगे। उन्होंने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब इस इमारत में फिर से संस्कृत के मंत्र गूंजेंगे। भाजपा के नेताओं की ओर से पहले भी अड़ाई दिन के झोपड़े को लेकर आवाज उठाई गई है लेकिन किसी भी नेता को इस इमारत में कोई बदलाव करने का अवसर नहीं मिला है। सवाल उठता है कि क्या आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा सांसद ने यह मुद्दा उठाया है। यदि अड़ाई दिन का झोपड़ा किसी आम जगह पर होता तो संस्कृत विद्यालय बनाने पर किसी को कोई एतराज नहीं होता लेकिन यह इमारत ख्वाजा साहब की दरगाह के निकट है इसलिए तब्दीली का मुद्दा खास बन गया है। भले ही सांसद बोहरा जयपुर में बैठकर बयान दें लेकिन मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में किसी इमारत में तब्दीली करना आसान काम नहीं है।
Report By : S.P.MITTAL