Rajasthan: तो क्या राजस्थान भाजपा में राजघरानों का दबदबा रहेगा?
Rajasthan: तो क्या राजस्थान भाजपा में राजघरानों का दबदबा रहेगा?

Rajasthan: तो क्या राजस्थान भाजपा में राजघरानों का दबदबा रहेगा?

Rajasthan: तो क्या राजस्थान भाजपा में राजघरानों का दबदबा रहेगा?
राजसमंद से महिमा कुमारी मेवाड़ और जयपुर ग्रामीण से राव राजेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाने की चर्चा। दीया कुमारी पहले से ही उपमुख्यमंत्री है।
=============
भाजपा ने राजस्थान की 25 में से 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। जिन शेष 10 संसदीय क्षेत्रों में उम्मीदवार घोषित होने है, उनमें राजसमंद से मेवाड़ राजघराने की महिमा कुमारी और जयपुर ग्रामीण से शाहपुरा दरबार के राव राजेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है। जयपुर राजघराने की दीया कुमारी पहले ही प्रदेश की मुख्यमंत्री है। मंत्रिमंडल में उपमुख्यमंत्री के बाद दीया कुमारी का दबदबा है। चुनाव में उम्मीदवारों के चयन के लिए जो कोर कमेटी बनी है उसमें भी दीया कुमारी सदस्य है। राजघरानों से जुड़े व्यक्तियों को लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार बनवाने में दीया कुमारी की महत्वपूर्ण भूमिका बताई जा रही है। यह सही है कि राजस्थान में राजघरानों के प्रति अभी भी आकर्षण है, लेकिन राजघराने के सदस्यों और आम राजपूत समाज में दूरियां है। राजपूत समाज अपने हितों के लिए कई बार संघर्ष करता रहा है। राजघरानों के सदस्यों को आम राजपूत समाज का प्रतिनिधि नहीं माना जा सकता। राजसमंद से अब तक भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ का नाम आगे चल रहा था, लेकिन अब अचानक मेवाड़ राजघराने की सदस्य महिमा कुमारी का नाम चर्चाओं में आ गया है। महिमा कुमारी के पति विश्वराज सिंह मेवाड़ भी नाथद्वारा से भाजपा के विधायक है। महिमा कुमारी का बनारस से भी कनेक्शन बताया जा रहा है। महिमा कुमारी के परिवार के अनेक सदस्य पहले ही राजनीति में है। इसी प्रकार जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र से भी शाहपुरा घराने के राव राजेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है। आमतौर पर राजपूत समुदाय को भाजपा का समर्थक माना जाता है। राजपूत समुदाय के दम पर ही जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत चुनाव जीत रहे हैं। गत बार भी शेखावत ने अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को हराया। राजघराने से जुड़े सदस्यों को ही बार बार अवसर दिए जाने से आम राजपूत समाज में सवाल उठ रहे हैं। भाजपा को कार्यकर्ताओं को सम्मान देने वाली पार्टी माना जाता है। भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा ने सराहनीय कार्य किया है। अच्छा हो कि लोकसभा चुनाव में भी आम राजपूत में से उम्मीदवारों का चयन किया जाए।
Report By S.P.MITTAL