जेल से कैदी फरार करवाने वाला मुख्य सूत्रधार मय स्कार्पियो वाहन के साथ गिरफ्तार

फलोदी जेल से कैदी फरार करवाने वाला मुख्य सूत्रधार मय स्कार्पियो वाहन के साथ गिरफ्तार

फलोदी(जोधपुर)

जिला जोधपुर के फलोदी कस्बे के उपकारागृह से 05 अप्रैल 2021 को फरार हुये 16 कैदीयों को फरार करवाने तथा विभिन्न लग्जरी वाहनों के द्वारा ले जाने वाला मुख्य साजिशकर्ता मनीष कुमार सारण विश्नोई को गिरफ्तार किया है

जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया आज 11 अप्रैल को अति.पुलिस अधीक्षक जैसलमेर विपिनचंद व राजेश ख्यालिया थानाधिकारी फलोदी द्वारा फुलासर, थाना बज्जू बीकानेर से उक्त मुलजिम को दस्तयाब किया गया। दस्तयाब मुलजिम मनीष विश्नोई द्वारा उप करागृह से कैदियों को फरार करवाने के लिये कैदियों की लग्जरी वाहनों को प्रयोग में लिया जाकर तेज गति से विभिन्न कच्चे रास्तों से जोधपुर जिले से बाहर अलग-अलग स्थानों पर छोड़ा गया। मुलजिम मनीष विश्नोई द्वारा 16 कैदियों को फरार करवाने से पूर्व सम्पूर्ण घटना की स्वयं द्वारा पूर्ण रूपरेखा तैयार कर कैदियों को बताया था। जिससे कि कैदी फरार होकर बाहर खड़ी लग्जरी वाहनों में तुरन्त बैठ कर फरार हो जाए।
दस्तयाब मुलजिम मनीषकुमार सारण पुत्र मानाराम सारण विश्नोई निवासी मदासर थाना नोख जिला जैसलमेर को उक्त घटना में गिरफ्तार किया जाकर उक्त घटना के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा मुलजिम मनीष विश्नोई द्वारा कैदियों को फरार करवाने में काम में ली गयी लग्जरी वाहन स्कार्पियों को जब्त किया गया है। अन्य फरार 16 कैदियों व सहयोगियों के बारें में महत्वपूर्ण सूचनाऐं टीम द्वारा प्राप्त की गयी है जिनको गठित टीम द्वारा अतिशीघ्र दस्तयाब कर गिरफ्तार किया जावेगा।