अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की कार्यवाही

अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की कार्यवाही
एक एलएंडटी मशीन व वारसा मशीन व ट्रक जब्त
करौली, 8 दिसम्बर। उपवन संरक्षक श्रवण कुमार रेडडी ने बताया कि करौली रेंज के अन्तर्गत नाका खोहरी ग्राम बहादुरपुर के वन क्षेत्र से अवैध खनन में प्रयुक्त की जा रही एक एलएंडटी मशीन मय ट्रोला संख्या आरजे 05 जीए 3660 को गश्ती दल द्वारा रात्रि गश्त के दौरान जब्त किया गया।जब्त वाहनों को वन मंडल करौली एवं वनपाल नाका लांगरा के परिसर मंे खडा किया गया है। उन्होने बताया कि इसी प्रकार अवैध खनन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए रंेज मंडरायल द्वारा एक ट्रक आरजे 05 जीबी 0107 को जब्त कर 8 दिसम्बर को लांगरा नांके पर खडा किया गया है। रेंज करौली द्वारा एक वारसा मशीन को भी जब्त किया गया है। जब्ती की कार्यवाही के दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी करौली देवेन्द्र सिंह चौहान, क्षेत्रीय वन अधिकारी मंडरायल विवेक सिंह वनपाल नाका खोहरी, सहायक वनपाल रामरूप मीना, रामनरेश गुर्जर व गश्ती दल स्टाफ, वन रक्षक सिंकंदर सिंह व राजेन्द्र सिंह उपस्थित थें।