जोधपुर की जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी के कुलपति पीसी त्रिवेदी को अजमेर की एमडीएम यूनिवर्सिटी का कार्य वाहक कुलपति नियुक्त किया ।

जोधपुर की जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी के कुलपति पीसी त्रिवेदी को अजमेर की एमडीएम यूनिवर्सिटी का कार्य वाहक कुलपति नियुक्त किया ।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने 24 अगस्त को आदेश जारी कर जोधपुर स्थित जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी के कुलपति पीसी त्रिवेदी को अजमेर की एमडीएम यूनिवर्सिटी का कार्य वाहक कुलपति नियुक्त किया है । यह नियक्ति राज्य सरकार की सिफारिश से की गई है । अब तक ओम थानवी कार्य वाहक कुलपति थे ।थानवी को हटाए जाने पर भाजपा सांसद भागीरथ चौधरी, ओंकार सिंह लखावत, प्रोफेसर बीपी सारस्वत आदि ने राज्यपाल का आभार जताया है । मालूम हो भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात कर थानवी को हटाने की मांग की थी ।
उल्लेखनीय है कि थानवी अभी जयपुर स्थित पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति है । एमडीएस में रहते हुए थानवी ने प्राईवेट कालेजों में अतिरिक्त विघार्थियों के बारे में बोल्ड निर्णय लेकर कालेज मालिकों पर प्रति विघार्थी 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था ।
जोधपुर की जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी के कुलपति पीसी त्रिवेदी को अजमेर की एमडीएम यूनिवर्सिटी का कार्य वाहक कुलपति नियुक्त किया ।