मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी कृषि उपज मण्डी समितियों में 400 कनिष्ठ सहायकों की भर्ती राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से होगी

Description

मुख्यमंत्री ने दी मंजूरीकृषि उपज मण्डी समितियों में 400 कनिष्ठ सहायकों की भर्ती राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से होगीजयपुर, 03 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कृषि उपज मण्डी समितियों में 400 कनिष्ठ सहायकों की सीधी भर्ती राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर के माध्यम से कराए जाने की मंजूरी दी है। श्री गहलोत की इस मंजूरी से कृषि उपज मण्डी समितियों में कनिष्ठ लिपिकों के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती हो सकेगी। साथ ही, युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।उल्लेखनीय है कि पूर्व में यह भर्ती राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ कॉपरेटिव एजुकेशन एण्ड मैनेजमेंट के माध्यम से कराई जानी थी, लेकिन भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र सम्पादित किए जाने के उददेश्य से मुख्यमंत्री ने यह परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर से कराए जाने की स्वीकृति दी है।————-