प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति देना राज्य सरकार की प्राथमिकता – उद्योग मंत्री

Description

प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति देना  राज्य सरकार की प्राथमिकता- उद्योग मंत्रीजयपुर, 25 नवम्बर। उद्योग मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत ने कहा कि प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति देना सरकार की  प्राथमिकता रहेगी।  श्रीमती रावत अलवर जिले में प्रवेश के दौरान गुरूवार को अनेक स्थानों पर नागरिक अभिनन्दन समारोह में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व में बिना भेदभाव के विकास कार्यों को मूर्त रूप देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जिले में विकास को दृष्टिगत रखते हुए उद्योगों को बढ़ावा देने का निरन्तर प्रयास कर रही है जिससे आमजन के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन हो सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़े उद्योगों के माध्यम से विनिवेश को बढ़ाने के साथ स्थानीय स्तर पर कुटीर उद्योगों को भी बढ़ावा दिया जाएगा। श्रीमती  रावत का गुरूवार को अलवर जिले की सीमा में प्रवेश करने पर चतुर्भुज, टोल प्लाजा, कांकरिया, दौलत सिद्धि की ढाणी, नई सड़क एवं संगम मैरिज गार्डन पहुंचने पर जगह-जगह ढ़ोल-नगाडो एवं फूल-मालाओं से  भव्य स्वागत किया गया। उद्योग मंत्री ने संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर बानसूर में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कहा कि भारत का संविधान ऎसा संविधान है जो आम नागरिक को भी सर्वोच्च पद तक पहुंचने का अवसर प्रदान करता है।इस अवसर पर  स्थानीय जन प्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे। —–