REET Exam Paper Leak: रीट परीक्षा धांधली मामला, डोटासरा के सरकारी निवास पर लिखा ‘नाथी का बाड़ा’

Jaipur: रीट परीक्षा धाधली मामले में भाजपा लगातार सरकार पर सीबीआई जांच की मांग का दबाव बना रही है। इस बीच भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के सिविल लाइंस स्थित सरकारी निवास पर काले रंग से ‘नाथी का बाड़ा’ लिख दिया। भाजयुमो कार्यकर्ता इस कार्रवाई को अंजाम देने के बाद तुरंत सिविल लाइंस इलाके से भाग गए। और प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचने के बाद नारेबाजी करने लगे। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाले भाजयुमो के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ सीकर के मोर्चे से जुड़े पदाधिकारी भी शामिल थे। जो काले रंग की गाड़ी में सवार होकर डोटासरा के निवास पर पहुंचे और यहां प्री प्लानिंग के तहत ‘नाथी का बाड़ा’ लिखकर भाग गए। आपको बता दें, कि डोटासरा के निवास पर तैनात सुरक्षाकर्मी उन्हें रोकते उससे पहले वह गाड़ी में बैठ कर वहां से भाग गए। हालांकि भाजपा मुख्यालय पहुंचने के बाद इन्होंने खुलकर इस कार्रवाई को अंजाम देने की बात स्वीकार की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार रीट की परीक्षा में अनियमितता हुई और भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाई उसके विरोध में यह कार्रवाई की गई है। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा लोकतंत्र में अपना विरोध जाहिर करने के तरीके कुछ भी हो सकते हैं और युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने यही तरीका अपनाया है।