रीट पेपर धाधली प्रकरण मे SOG के हत्थे चढी बडी मछली, साथ मे एक महिला अभियार्थी भी गिरफ्तार, 71 लाख रूपये किये जप्त।

एसओजी ने रीट पेपर धाधली मामले में दो और बड़ी गिरफ्तारियां की हैं। बाड़मेर के ठेकेदार भजनलाल और अभ्यर्थी सोहनी देवी को गिरफ्तार किया गया है। एसओजी दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए जयपुर लेकर आई थी। भजनलाल पर्चा लेकर आगे भेजने वाली कड़ी है, तो सोहनी देवी ने पर्चा हासिल करने के बाद परीक्षा दी थी। एसओजी ने आरोपियों से 71 लाख रुपए नकद जब्त किए हैं। साथ ही 11 लाख रुपए बैंक खातों के सीज किए गए हैं। एसओजी ने कुल 82 लाख रुपए जब्त किए है।जानकारी के मुताबिक रीट पेपर लीक मामले की जांच में जुटी राजस्थान एसओजी ने रीट परीक्षा के जयपुर को-ऑर्डिनेटर प्रदीप पाराशर को रविवार देर रात गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की थी। इस मामले में अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बर्खास्त अध्यक्ष डीपी जारौली की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एसओजी अधिकारी मामले में आरोपी रामकृपाल और उदाराम के सामने प्रदीप पाराशर को बैठाकर पूछताछ कर रहे है। क्योंकि पूछताछ में रामकृपाल मीणा ने जयपुर के शिक्षा संकुल से पेपर लीक करने की जानकारी दी थी। रीट पेपर लीक मामले की जांच में जुटी एसओजी ने आरोपी रामकृपाल मीणा से पूछताछ के बाद पैसा कुछ लोगों को देने की जानकारी दी थी। जिसके बाद एसओजी ने 71 लाख रुपए की नकदी भी जब्त की है। वहीं बैंक खातों में करीब 11 लाख रूपए फ्रीज कराए हैं। गिरफ्तार सोहनी देवी रीट अभ्यर्थी थी। उस पर पेपर हासिल कर परीक्षा देने का आरोप है। फिलहाल एसओजी टीम गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले में शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है। एसओजी की टीमें रीट का लीक किया गया पेपर हासिल करने वाले अभ्यर्थियों का भी पता लगाने में जुटी हैं।