Rajasthan : भाजपा प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, मंत्री धारीवाल को बताया सीएम गहलोत का तोता।

Rajasthan : राजस्थान मे रीट परीक्षा लीक मामले की जांच CBI से कराने की मांग को लेकर आज भाजपा विधानसभा का घेराव करेगीं। घेराव मे शामिल होने के लिए राजस्थान भाजपा के प्रभारी अरूण सिंह भी सोमवार रात जयपुर पहुंच गए हैं। इस दौरान पत्रकारों से मुताबिक होते हुए अरूण सिंह ने कहा कि यह प्रदेश के लाखों युवाओं से जुड़ा मुद्दा है, जिसे भाजपा ने सड़क और सदन में अच्छी तरह उठाकर युवाओं का हक मांगा है। अरुण सिंह ने कहा कि गहलोत सरकार के कार्यकाल में जिस प्रकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, उसे कभी भी भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी। अरुण सिंह से जब विधानसभा के भीतर मंत्री शांति धारीवाल द्वारा संघ और निंबाराम को लेकर लगाए आरोपों और बयान से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि संघ राष्ट्रवादी और समाज सेवा करने वाला संगठन है, जिस पर इस प्रकार के आरोप बेबुनियाद हैं। अरुण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने मंत्रिमंडल में दो- तीन मंत्री इसी काम के लिए पाल रखे हैं कि वे दिन-रात भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को गालियां देते रहें और इन मंत्रियों में इसी बात का कंपटीशन भी है। अरुण सिंह ने संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल को सीएम गहलोत का तोता करार दिया। लेकिन बीजेपी और संघ जनसेवा और राष्ट्र सेवा के कार्यों में लगातार जुटी रहेगी।