Rajasthan : शिक्षा विभाग जुटा REET 2022 की तैयारियों मे |

Rajasthan : शिक्षा विभाग जुटा रीट 2022 की तैयारियों मे, जल्द जारी होगी रीट

2022 की विज्ञप्ति-मंत्री बी.डी कल्ला।

शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला की अध्यक्षता में सचिवालय में रीट 2022 की विज्ञप्ति ज़ारी करने व आयोजन के सम्बंध में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। डॉ.कल्ला ने कहा कि विभाग द्वारा रीट 2022 परीक्षा हेतु विज्ञप्ति शीघ्र ही ज़ारी कर दी जाएगी। डॉ. कल्ला ने बताया कि रीट परीक्षा का आयोजन शुचितापूर्वक करवाया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को सभी परीक्षा केंद्र यथासंभव ज़िला मुख्यालयों पर तथा सरकारी भवनों में ही बनाने तथा परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने की स्थिति में पारियों की संख्या बढ़ाने हेतु निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें :   Rajasthan : राजस्थान में नई आबकारी नीति लागू, 15,000 करोड़ कमाने का लक्ष्य।

साथ ही उन्होंने कहा कि रीट उपरान्त होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा का पाठ्यक्रम निर्धारित कर लिया गया है जिसे जल्द ही ज़ारी कर दिया जायेगा ताकि परीक्षार्थियों को तैयारी हेतु पर्याप्त समय मिल सके। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने कहा कि विभाग रीट 2022 के आयोजन हेतु पूर्ण रूप से तैयार हैं।

यह भी पढ़ें :   गोदाम से उचित मूल्य दुकानों तक खाद्यान्न की होगी रियल टाइम टे्रकिंग

उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में परीक्षा का आयोजन ज़िला परीक्षा संचालन समिति करेगी जो जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कार्य करेगी व प्रत्येक ज़िले में एडीएम को परीक्षा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। गोयल ने कहा कि परीक्षा पेपर जिला मुख्यालयों पर ट्रेज़री में ही रखवाएं जाएंगे। बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम, समग्र शिक्षा की राज्य परियोजना निदेशक डॉ.रश्मि शर्मा, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मंत्री सहित विभाग के सभी उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।