गोदाम से उचित मूल्य दुकानों तक खाद्यान्न की होगी रियल टाइम टे्रकिंग

Description

गोदाम से उचित मूल्य दुकानों तक खाद्यान्न की होगी रियल टाइम टे्रकिंग  जयपुर, 20 अक्टूबर। प्रदेश में भारतीय खाद्य निगम के गोदामों से उचित मूल्य दुकानों तक आपूर्ति किये जाने वाले खाद्यान्न की रियल टाईम टे्रकिंग व समयबद्ध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एन्ड्रोइड आधारित जीपीएस टे्रकिंग सिस्टम काम में लिया जायेगा। पहले चरण में अलवर जिले में इस सिस्टम का ट्रायल किया गया।  खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन की अध्यक्षता में राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम मुख्यालय में आयोजित कार्यशाला में विश्व खाद्य कार्यक्रम के अधिकारियों ने इस सिस्टम का प्रस्तुतीकरण दिया।  श्री जैन ने बताया कि इस टे्रकिंग सिस्टम को अब प्रदेश के समस्त सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) परिवहनकर्ताओं द्वारा लागू किया जायेगा। जिससे पूरे प्रदेश में पीडीएस वाहनों की टे्रकिंग, खाद्यान्न का प्रभावी पर्यवेक्षण मुख्यालय एवं जिला कार्यालय द्वारा किया जा सकेगा।  कार्यशाला में राज्य के सभी परिवहनकर्ताओं को जीपीएस टे्रकिंग सिस्टम की टे्रनिंग दी गई। साथ ही परिवहनकर्ताओं की समस्याओं के समाधान पर विस्तृत चर्चा भी की गई।  कार्यशाला में राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक श्री विजयपाल सिंह, महाप्रबंधक (विपणन) श्रीमती अलका मीणा, महाप्रबंधक (वित्त) श्रीमती वंदना मीणा, तकनीकी निदेशक एनआईसी एवं विश्व खाद्य कार्यक्रम के अधिकारियों ने भाग लिया। —-