अवैद्य ट्रांसफार्मर से विधुत चोरी का आरोपी गिरफ्तार     

अवैद्य ट्रांसफार्मर से विधुत चोरी का आरोपी गिरफ्तार
अवैद्य ट्रांसफार्मर से विद्युत चोरी में वांछित मुल्जिम रामदयाल मीणा पुत्र श्री हीरालाल मीणा को विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाना बारां द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। विद्युत चोरी के आरोपी श्री रामदयाल मीणा द्वारा विद्युत चोरी की जुर्माना राशि जमा नही कराने पर एवं अवैद्य ट्रांसफार्मर से विद्युत चोरी करने के कारण माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को 1 अप्रेल, 2021 तक ज्यूडीशियल कस्टडी में भेज दिया गया।
जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री नवीन अरोड़ा ने बताया कि अत्यधिक छीजत वाले क्षेत्रों में विद्युत चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जयपुर डिस्कॉम द्वारा कार्यवाही की जा रही है।  सतर्कता कार्यवाही के दौरान श्री मुन्नीराम विश्नोई अधिशाषी अभियन्ता सतर्कता बारां द्वारा 11केवी लाईन पर 25 केवीए का अवैद्य ट्रांसफार्मर रख कर 11केवी लाईन से आंकड़े लगाकर विद्युत चोरी करते हुए पाए जाने पर श्री रामदयाल मीणा निवासी बरलां की वीसीआर 21 जनवरी को भरी गई थी। चोरी के इस प्रकरण में 80 हजार 537 रुपए की जुर्माना राशि का निर्धारण किया गया था। जुर्माना राशि जमा नही कराने एवं अवैद्य ट्रांसफार्मर से बिजली चोरी करने पर श्री रामदयाल मीणा की गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई है।