Bharatpur : बेरहम अध्यापक की बेहरहमी का नमूना।

Bharatpur : बेरहम अध्यापक की बेहरहमी का नमूना।

राजस्थान के भरतपुर में डीग कस्बे के किशन लाल जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अध्यापक नेतराम मीणा द्वारा कक्षा 7 के छात्र महेश के साथ बेरहमी से मारपीट कर स्कूल से गायब हो जाने का मामला सामने आया है। क्लास में हाजरी के समय छात्र को अपना रजिस्टर नम्बर याद नही होने की बजह से चुप रहने के बाद नाराज अध्यापक ने मासूम छात्र की पीठ पर डंडों की बरसात कर भारत का नक्शा बना दिया। अध्यापक की इस बेरहम पिटाई के बीच छात्र दर्द से छटपटा कर चिल्लाता रहा लेकिन अध्यापक का दिल नही पसीजा। परिजनों की शिकायत पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने प्राचार्य से जवाब मांगा है। वहीं आरोपी टीचर नेतराम मीणा घटना के बाद से गायब है। 20 जुलाई को बच्चा छुट्‌टी के बाद जब घर पहुंचा तो परिजनों को घटना के बारे में पता चला। घटना के बाद से परिजन गुस्से में है और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि एक्शन नहीं लिया तो आंदोलन करेंगे। छात्र महेश पुत्र चंद्रभान मोरी मोहल्ले का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें :   पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के सभी थानों के थानाधिकारी और सीओ की क्राइम मीटिंग हुई - भरतपुर

Bharatpur : बेरहम अध्यापक की बेहरहमी का नमूना।