पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के सभी थानों के थानाधिकारी और सीओ की क्राइम मीटिंग हुई – भरतपुर

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को जिले के सभी थानों के थानाधिकारी और सीओ की क्राइम मीटिंग हुई। नई साल की इस पहली क्राइम मीटिंग में पिछले साल हुए अपराधों की समीक्षा की गई। मीटिंग में जयपुर से भरतपुर आई साइबर क्राइम की टीम ने भी अपना प्रजेंटेशन दिया। यह टीम तीन दिन तक भरतपुर पुलिस को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी भी देगी। मीटिंग में एसपी देवेंद्र विश्नोई ने बताया कि मीटिंग में पिछली साल किए गए कामो की समीक्षा के साथ तम्बाकू संबंधी कार्रवाई (कोटपा) पर फ़ोकस रहा।
जयपुर से भरतपुर आई साइबर क्राइम की टीम के बारे में विश्नोई ने बताया कि भरतपुर जिला साइबर क्राइम का गढ़ बनता जा रहा है। आए दिन जिले में साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं। घटना के बाद आरोपियों का भी पता नहीं लग पा रहा। जिसको लेकर अब साइबर क्राइम की टीम भरतपुर पुलिस को जानकारी देगी जिससे साइबर क्राइम पर लगाम लगाई जा सकेगी। मीटिंग को लेकर विश्नोई ने बातचीत में कई जानकारियां भी दी।

यह भी पढ़ें :   दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान अवैध हथियार से फायरिंग