चंडीगढ़ से क्रेटा गाड़ी खरीदने आये तीन व्यापारी ठगों के जाल में फंसने से बाल बाल बचे।

भरतपुर के कस्वा कामां में एक चाय बाले की सूझबूझ से चंडीगढ़ से क्रेटा गाड़ी खरीदने आये तीन व्यापारी ठगों के जाल में फंसने से बाल बाल बच गए। हालांकि ठगों ने इन तीनो व्यापारियों को अपने जाल में पूरी तरह से फसा लिया था लेकिन ऐन वक्त पर किस्मत ने उनका साथ दे दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ निबासी तीन दोस्तों नवीन, घनश्याम और महिपाल ने ओएलएक्स पर एक क्रेटा गाड़ी के बिकने का विज्ञापन देखा था। नवीन को गाड़ी पसंद आई तो उसने विज्ञापन डालने वाले व्यक्ति से फोन पर बात की जिस पर ठग ने उसे गाड़ी देखने के लिए कामां बुलाया। वह अपने दोस्त घनश्याम और महिपाल को लेकर आज सुबह कामां आ गया। कामा पहुचने पर नवीन ने ठग से फोन पर बात की तो ठग उसे कामां बस स्टैंड पर मिल गया। ठग नवीन और उसके दो साथियों को एक दुकान पर चाय पिलाने के लिए ले गया। जब चारों लोग चाय पी रहे थे तो चाय दुकान के मालिक ने नवीन से पूछा कि वह कहां से आए हैं। नवीन ने चाय दुकान मालिक को अपने घर के बारे में बताया। चाय दुकान मालिक ने ठग से उसके बारे में पूछा तो ठग ने बताया की वह कामां का रहने वाला है। इतना बताकर ठग चाय की दुकान से भाग गया।ठग के भागते ही मौके पर मौजूद लोगों ने नवीन और उसके साथियों से कामां आने की वजह पूछी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तीनों को कामां थाने भेज दिया जहां नवीन ने ठग के खिलाफ शिकायत दे दी है। हालांकि किसी व्यक्ति के साथ ठगी नहीं हुई लेकिन पुलिस ठग की तलाश कर रही है।