लुटेरे थैले में से पर्स को निकालकर साईकल से फरार – Bharatpur

राजस्थान के भरतपुर में आज लूट की हुई एक सनसनीखेज वारदात से उस समय सनसनी फैल गई जब शहर के बी-नारायण गेट के पास स्थित एसबीआई बैंक के लॉकर से कुछ स्वर्णाभूषण ब नकदी लेकर बैंक से निकली 64 वर्षीया एक बृद्ध महिला को साईकिल सबार दो नकली पुलिसकर्मी लूट कर फरार हो गए। शहर में बदमाशों के बुलंद होते हौंसलो के बीच पता चला है कि शहर के धीमर मोहल्ला निवासी विधवा महिला मुन्नी एसबीआई बैंक से सोने के जेवर और रुपये निकालने के लिए गई थी। उसने बैंक के लॉकर से 4 सोने की चूड़ी, 1 अंगूठी, 1 मंगलसूत्र निकाला। इसके अलावा खाते से 10000 रुपये भी निकाले। पीड़ित ने गहने और रुपये एक पर्स में रख लिए और पर्स को एक थैले में रख लिया। महिला जैसे ही बैंक से बाहर निकली तो उसे पुलिस की वर्दी में दो व्यक्ति मिले। उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए थैला चेक करवाने के लिए कहा। महिला ने थैला खोलकर दिखाया तो दोनो लुटेरे थैले में से पर्स को निकालकर साईकल से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे लेकिन बदमाशों का कुछ पता नही चल सका। महिला ने अटल बंद थाने में लूट का मामला दर्ज करवाया है।