दो पुलिसकर्मियों द्वारा बेरहमी से मारपीट करने का मामले में एक निलंबित दूसरा लाइन हाजिर – Bharatpur

राजस्थान के भरतपुर में आरबीएम अस्पताल के पास सड़क पार करने के लिए खड़े दो नाबालिग बच्चों के साथ मथुरा गेट थाने पर तैनात दो पुलिसकर्मियों द्वारा बेरहमी से मारपीट करने का मामला। अरोपी दोनो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज। कांस्टेबल सतीश शर्मा को लाइन हाजिर किये जाने के बाद किया गया निलंबित जबकि दूसरे कांस्टेबल प्रेमचंद को किया गया लाइन हाजिर। इस बीच पुलिसकर्मियों की इस बेरहमी का शिकार कक्षा 10 में पढ़ने बाले 14 साल के सागर सैनी की तबियत और ज्यादा बिंगड़ने पर उसे जयपुर किया गया है रेफर। पीड़ित बच्चे की माँ सावित्री सैनी की तरफ से पुलिस थाना मथुरागेट में कांस्टेबल सतीश शर्मा को नामजद कर दर्ज कराया जा चुका है मुकदमा। इस बीच बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाराम पाराशर ने समिति सदस्यों के साथ पीड़ित बालक सागर सैनी के घर उनके परिजनों से की मुलाकात। पाराशर ने बताया है की बालक को सरकारी योजना से जोड़कर दिलाए जाएंगे लाभ। समिति ने मामले में प्रसंज्ञान लेते हुए पुलिस से तथ्यात्मक रिपोर्ट भेजने के दिए है आदेश।