ACB ने पुलिस हेडकांस्टेबल को किया ट्रेप

बीकानेर में ACB ने पुलिस हेडकांस्टेबल को किया ट्रेप

बीकानेर

हैडकांस्टेबल पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते ट्रेप

पांचू थाने में पदस्थापित है हेडकांस्टेबल

एसपी डाॅ. गगनदीप सिंगला के दिशा निर्देशन में एएसपी रजनीश पूनिया की कार्रवाई।

मुकदमा दर्ज किए बिना ही गिरफ्तारी की धमकी देता रहा हैड कांस्टेबल, पांचू थाने के सामने ही 5 हजार की घूस लेते पकड़ा गया

मारपीट का केस दर्ज किए बिना पूरा मामला रफा-दफा करने के लिए हैड कांस्टेबल पीड़ित से 10 हजार रुपए मांगता रहा। रुपए के लिए टालमटोल करने पर पीड़ित को गिरफ्तार करने की धमकी दी। हैड कांस्टेबल को सबक सिखाने के लिए पीड़ित ने एसीबी में शिकायत कर दी। शनिवार को पांचू थाने के सामने पांच हजार रुपए रिश्वत लेते हैड कांस्टेबल को ट्रैप करा दिया।

यह भी पढ़ें :   चुनाव प्रभारी रांका ने 22 प्रत्याशियों के साथ बनाई रणनीति

एसीबी के एएसपी रजनीश पूनिया ने बताया कि पांचू निवासी रामूराम ने पुलिस काे रिपाेर्ट दी थी कि रेवंतराम उसकी दुकान पर आया और झगड़ा किया। थाने के हैड कांस्टेबल रामदेव ने ना ताे मुकदमा दर्ज किया और ना ही रिपाेर्ट रिकाॅर्ड पर ली। उसने रेवंतराम काे गिरफ्तार करने की धमकी दी। बदले में 10 हजार की रिश्वत मांगी। बाद में पांच हजार में सौदा तय हाे गया। शनिवार काे परिवादी रेवंतराम पांचू थाने पहुंचा।