प्रसिद्ध कमलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में गंदगी का अंबार – इंद्रगढ़

प्रसिद्ध कमलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में गंदगी का अंबार

कुंवारजी, इंद्रगढ़। केंद्र सरकार का स्वच्छ भारत मिशन पर प्रश्नवाचक।
स्थानीय प्रशासन नहीं दे रहा साफ सफाई पर ध्यान।

भक्तों की भीड़ के बाद गंदगी के लगे ढेर के आलम के बाद चार धाम में एक अलग ही पहचान रखने वाले धार्मिक पर्यटक स्थल कमलेश्वर महादेव (कुंवार) जी के हजारों की तादाद में भक्तों की भीड़ रही।
वही मंदिर विकास समिति की और से साफ सफाई की व्यवस्थाओं को नजरअंदाज करते हुए दिखाई दिया गया। मंदिर परिसर के कुण्डों के चारों ओर गंदगी के ढेरों से मंदिर परिसर की हालत देखकर मन कुंठित हो जाता है। यात्री बनवारी सिंह अवाना, फौजी रंगलाल आदि भक्तों ने बताया कि यहां पर अमावस्या की त्रयोदशी व चतुर्दशी पर को हजारों की संख्या में महिला पुरुष टोंक, बुँदी, एमपी, सवाईमाधोपुर, बाँरा, कोटा आदि जिलो के यात्री आते हैं लेकिन जहां पड़े कचरे के ढेर को देखकर यह स्पष्ट हो जाता है कि स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां सरेआम उड़ रही हैं। कमलेश्वर महादेव मंदिर इंदरगढ़, जिला बूंदी, सवाई माधोपुर, कोटा जिला के बॉर्डर पर होने के कारण यह संगम है, जहां पर शासन प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है।

यह भी पढ़ें :   Indian Railway : दयोदय का लाखेरी में ठहराव आज से | Railway News