नारकोटिक्स विभाग के निरीक्षक अरनब गांगुली समेत अन्य द्वारा डरा धमका कर अवैध वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार – बूंदी

बून्दी,  कोतवाली थाने में दर्ज चर्चित मुकदमा संख्या 181/ 20 21 के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने नारकोटिक्स
विभाग के निरीक्षक अरनब गांगुली समेत अन्य द्वारा डरा धमका कर अवैध वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया है

थानाधिकारी सहदेव मीना ने बताया कि कल निरीक्षक को न्यायालय में पेश किया जाएगा
कोतवाल सहदेव मीणा ने बताया कि बीते दिनों फरियादी मोहनलाल गुर्जर ने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें बताया की नारकोटिक विभाग के निरीक्षक अरनब गांगुली समेत कुछ अन्य लोग उसे डरा धमका कर गाड़ी में बिठा कर कोटा ले गए वहां पर उससे रुपयों लेने के लिए बेरहमी से मारपीट की डरा धमकाया
पीड़ित ने मुकदमे में बताया कि नारकोटिक निरीक्षक समेत अन्य को रुपए नहीं देने पर उन्होंने एनडीपीएस के केस में फंसाने की धमकी दी इससे डरकर पीड़ित मोहनलाल ने नारकोटिक्स विभाग के निरीक्षक गांगुली सहित अन्य लोगो को 2 लाख 96 हजार रुपए
दिए
इसके बाद नारकोटिक्स समेत अन्य टीम के लोगों ने पीड़ित मोहनलाल को रिहा किया था लेकिन मोहनलाल को शक हो चुका था कि एनडीपीएस के जो अधिकारी बनकर उसे डरा धमका रहे हैं वह फर्जी लोग हैं बूंदी आकर उसने अपने परिचित वह परिवार जनों को सारा घटनाक्रम बताया फिर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया उसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ लोगों की गिरफ्तारी की थी
लेकिन नारकोटिक्स निरीक्षक
अरनब गांगुली फरार चल रहा था।
जिसे आज कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी निरीक्षक को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा

यह भी पढ़ें :   एसीटी टीम ने किया शादियों में गाइड लाईन का निरीक्षण इन्द्रगढ़

थानाधिकारी मीणा ने बताया कि नारकोटिक्स विभाग के निरीक्षक गांगुली के खिलाफ एक और डरा धमकाकर रुपये वसूली करने का मुकदमा दर्ज किया है ।जिसकी भी जांच जारी है