आंदोलन करने वाले किसान नहीं अन्य गतिविधि वाले लोग हैं – सांसद जसकौर

लालसोट
आंदोलन करने वाले किसान नहीं अन्य गतिविधि वाले लोग हैं – सांसद जसकौर
दौसा सांसद जसकौर मीणा ने आज मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे यह किसान नहीं है अन्य गतिविधि वाले लोग हैं किसान इस तरीके के आंदोलन नहीं कर सकते किसानों को अपने खेतों पर रहने की भी आवश्यकता रहती है इस तरीके से दिल्ली बॉर्डर पर बैठकर दंगे फसाद करना और विभिन्न तरह के हथियार रख कर बैठना यह किसानों का काम नहीं है किसान समझदार हैं आम जनता भी समझदार हैं और केंद्र सरकार ने किसानों के हित में नए कृषि कानून बनाए हैं इस तरीके के ऐसे लोग कितने भी दंगे कर ले लेकिन कानून किसी भी सूरत में वापस नहीं होंगे वहीं सांसद जसकोर मीणा ने कहा कि विपक्ष का काम हमेशा अच्छे काम का विरोध करना रहा है केंद्र सरकार मोदी जी के नेतृत्व में चाहे कोई सा भी बड़े से बड़ा काम कर ले लेकिन विपक्ष हमेशा से ही विरोध करता आया है।