स्काउट गाइड उदयपुर भ्रमण के साथ जम्बुरेट का लेंगे आनंद – लालसोट

स्काउट गाइड उदयपुर भ्रमण के साथ जम्बुरेट का लेंगे आनंद
लालसोट 7 सितम्बर। इस वर्ष राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड संघ ने स्काउट विद्यार्थियों के लिये आकर्षक एवं नई गतिविधियों के लिये पूरा खाका तैयार कर लिया है। जिसमें एक और अक्टूबर माह में उदयपुर भ्रमण और आजीवन सदस्य संगोष्ठी तो नवम्बर माह में भव्य जम्बुरेट का आयोजन किया जाएगा।
स्काउट सचिव श्रीकान्त शर्मा ने बताया कि स्काउट गाइड संघ लालसोट कि सत्र 2021-22 की प्रथम कार्यकारिणी बैठक का आयोजन स्थानीय संघ लालसोट स्काउट कार्यालय में किया गया,जिसमें विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श पश्चात उचित निर्णय लिए गये जिसमें प्रमुख रूप से नए आजीवन सदस्य बनाना,साहसिक गतिविधियों का आयोजन, आत्मरक्षा एवं फ्री बीइंग मी कार्यशाला, प्रकृति अध्ययन शिविर, पेंटिंग, निबंध सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 16 से 17 अक्टूबर तक आजीवन सदस्य संगोष्ठी का भव्यतम आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी आजीवन सदस्य स्काउटिंग आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिये मिलेंगे और सार्थक चर्चा करेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये स्काउट प्रधान पुरुषोत्तम जोशी ने कहा की स्काउटिंग से अधिक से अधिक आमजन को जोड़ा जाए और हमारे स्काउट गाइड को सीखने के अधिक अवसर प्रदान किये जायें,उन्होंने इस अवसर पर सचिव श्रीकान्त शर्मा एवं प्रभारी कमिश्नर स्काउट गोविंद नारायण माली एवं गाइड प्रभारी अंजना त्यागी की विगत वर्षों में कड़ी मेहनत की दिल खोल कर प्रशंसा की और कहा कि इसी समर्पण के साथ अन्य पदाधिकारी भी कदम से कदम मिलाकर निःस्वार्थ भाव से समर्पण के साथ कार्य करें। इसी अवसर पर उप प्रधान कमलेश आशिका ने कहा कि स्काउटिंग में नये विभिन्न क्षेत्रों के लोगो को भी जोड़ा जाए जिससे आंदोलन नये आयाम स्थापित कर सके, जिसका समर्थन सभी ने ध्वनि मत से किया। मीटिंग में अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नीरज शर्मा के लिये सभी ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया एवं 28 सितम्बर को होने वाले वार्षिक अधिवेशन में अन्य प्रतिभाओं के साथ सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर उप प्रधान ओम प्रकाश चतुर्वेदी, उप प्रधान कमलेश त्रिवेदी, प्रिंसिपल उत्तम चंद शर्मा, प्रिंसिपल चैथमल मीना, हंसराज शर्मा, राकेश शर्मा, कल्याण मल महावर, प्रभु लाल शर्मा, निर्मला पारीक, अनिता जैन, नविता गौत्तम उपस्थित थे।