Dholpur : सात मार्च को घर से निकले उन्नीस बर्षीय राजेश जाटव का आज मां बाप को नहीं लग रहा पता।

Dholpur : सात मार्च को घर से निकले उन्नीस बर्षीय राजेश जाटव का आज मां बाप

को नहीं लग रहा पता।

धौलपुर जिले के बसेड़ी थाना अंतर्गत बने जारगा के गांव बिघर्रा टुनियांपुरा निवासी 19 वर्षीय युवक राजेश जाटव का आज करीब बारह तेरह दिन बीतने के बाद भी मां- बाप को कहीं पता नहीं लग रहा है।
राजेश जाटव का पता नहीं लगने से मां- बाप संजय जाटव और उसका पूरा परिवार आज भारी परेशानी चिंता में बना हुआ है।
चिंता में होने से माता- पिता परिवार नां तो ढंग से आज खाना खा रहा है और नाहीं ढंग से सो पा रहा है।
समाज के युवा अमित कुमार उन्देरिया रजौराखुर्द ने अखबार को जानकारी उपलब्ध कराते हुए बताया कि राजेश जाटव घर से सात मार्च को समय करीब 9:30 बजे विद्यालय पढ़ने जारगा निकला था। जो आज समाचार लिखे जाने तक लौट कर घर नहीं पहुंचा।
बता दें पिता संजय जाटव की ओर से राजेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट बसेड़ी थाने में रिपोर्ट देकर दर्ज कराई जा चुकी है।
इसके साथ ही पीड़ित पिता परिवार ने आज जिला प्रशासन से मांग करते हुए बेटे राजेश का पता लगवाये जाने की मांग की है।
वहीं समाजसेवी युवक अमित कुमार उन्देरिया रजौराखुर्द ने जिले के जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा के साथ बसेड़ी थाना पुलिस से परिवार की मदद करते हुये आज राजेश जाटव का पता लगवाए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें :   बजरी माफियाओं के ट्रैक्टर की टक्कर से दो सगे भाइयों की मौत का मामला