बजरी माफियाओं के ट्रैक्टर की टक्कर से दो सगे भाइयों की मौत का मामला

धौलपुर के पीपरीपुरा गांव में बजरी माफियाओं के ट्रैक्टर की टक्कर से दो सगे भाइयों की मौत का मामला सामने आया है। बताया गया है कि बड़ा भाई अपने छोटे भाई को बाइक से स्कूल छोड़ने जा रहा था लेकिन रास्ते में तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया भिड़ंत इतनी तेज थी कि मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद बजरी से भरे ट्रैक्टर चालक और उसके साथियों को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। वहीं परिजन ने शव उठाने से मना कर दिया और सड़क पर जाम लगा दिया। परिजनों का कहना है कि बजरी माफिया ओवरलोड वाहन के साथ आबादी इलाके में तेज गति से दौड़ते हैं। थाना प्रभारी नरेश पोसवाल ने बताया कि ट्रैक्टर की टक्कर से राम लखन और सौरभ दोनों सगे भाइयों की मौत हो गई। राम लखन का छोटा भाई सौरभ 12वीं में पढ़ता था। महानंदपुरा गांव से शुक्रवार सुबह बड़ा भाई बाइक से छोटे भाई को रमगड़ा स्कूल छोड़ने जा रहा था। हादसे के बाद ट्रैक्टर पर सवार तीनों बजरी माफियाओं ने भागने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को रोककर तीनों को जमकर पीटा। लाठी-डंडों से इतना मारा कि अधमरे हो गए और खेत में सूखी फसल में ले जाकर पटक दिया। पुलिस ने ग्रामीणों के कब्जे से माफियाओं को छुड़ाने की कोशिश की। हंगामे बढ़ता देख कौलारी, मनिया सहित कई थानों की पुलिस मोके पर पहुची और तीनों को छुड़वाकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया।