Gangapur City:छात्रों को कैंपस में लाने एबीवीपी ‘परिसर चलो अभियान’ चलाएगी 1 जनवरी से

छात्रों को कैंपस में लाने एबीवीपी ‘परिसर चलो अभियान’ चलाएगी 1 जनवरी से

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई गंगापुर सिटी द्वारा गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया की छात्र-छात्राओं से शैक्षणिक संस्थानों की पहचान है, लेकिन संस्थानों में लगातार छात्रों की उपस्थिति कम होती जा रही है, जिससे शैक्षणिक गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। इसे लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जनवरी 2024 से देश भर में परिसर चलो अभियान चलाने जा रही है, जिसके जरिए छात्रों को कैंपस से जोड़ा जाएगा। अभियान के दौरान परिषद के कार्यकर्ता विद्यार्थियों से बातचीत करेंगे।

अभाविप के विभाग संयोजक सीताराम गुर्जर ने बताया कि शिक्षण संस्थानों में छात्रसंघ चुनाव होने से छात्रों में कैंपस में आने में रोचकता बनी रहती है, इसलिए छात्रसंघ चुनाव कराया जाना मुख्य मुद्दा रहेगा। साथ ही राज्य सरकारें विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने और स्थानीय कॉलेज राजकीय पीजी कॉलेज गंगापुर सिटी और राजकीय कन्या महाविद्यालय गंगापुर सिटी ओर बजीरपुर में 1 जनवरी से कॉलेज कैंपस में रेगुलर पढ़ाई शुरू की जाएगी और स्वामी विवेकानंद जी जयंती पर से 12 जनवरी से 23 जनवरी तक कॉलेज में युवा पखवाड़ा बनाया जाएगा जिसमें कहीं प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रम किए जाएंगे और 22 जनवरी को श्री राम मंदिर को लेकर कार्यक्रम किया जाएगा

यह भी पढ़ें :   Gangapur City: सुरक्षित नियमानुसार बालवाहिनियों के संचालन को लेकर जिला कलक्टर ने निजी स्कूल संचालकों की बुलाई बैठक 

इसी प्रकार जिला संयोजक मनोज सैनी ने बताया कि स्थानीय कॉलेज में किसी भी समस्या के लिए विद्यार्थी परिषद ने हेल्पलाइन नंबर 9828185823 जारी किया है और सोशल मीडिया के माध्यम से इंस्टाग्राम एबीवीपी गंगापुर सिटी किसी भी माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं और बताया कि कॉलेज में विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दें चाहे रेगुलर क्लास को लेकर हो या किसी भी कॉलेज के स्थानीय मुद्दे हो अगर विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वह अपने हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से एबीवीपी से संपर्क कर सकते हैं