Jaipur : MBBS में दाखिला दिलाने की एवज में 28 लाख रूपये की ठगी।

Jaipur : MBBS में दाखिला दिलाने की एवज में 28 लाख रूपये की ठगी।

राजधानी जयपुर मे एक युवक को एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने का झांसा देकर 28 लाख रूपये की ठगी और धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक की मां ने जवाहर सर्किल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जवाहर सर्किल की सिद्धार्थ कॉलोनी में रहने वाली शैलजा झा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि बैंक में काम करने के दौरान साल 2019 में उसके पति मनोज झा की मुलाकात सुधीर से हुई थी।

बातचीत के दौरान आरोपी सुधीर ने भारतीय महिला करियर कोआर्डिनेटर के नाम से बिजनेस है। वह एज्यूकेटेड बच्चों को मेडिकल और इंजीनियरिंग आदि में एडमिशन दिलाने का काम करता है। उसके पति ने बेटे मृणाल झा के मेडिकल में भविष्य बनाने के सपने के बारे में बताया। यह सुनकर आरोपी ने उसके बेटे का एमबीबीएस में एडमिशन करवाने का झांसा दिया। बेटे के एडमिशन के लिए आरोपी सुधीर घर आ गया। उसने बताया कि उसकी अच्छी जान-पहचान के साथ ऊपर तक पहुंच है।

यह भी पढ़ें :   Jaipur : ग्रेटर नगर निगम बैठक में सीएम गहलोत पर टिप्पणी पर हंगामा, लगे गहलोत-मोदी के नारे।

हर साल वह बहुत लोगों को मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन करवाता है। विश्वास में लेने के लिए काफी बच्चों को मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के अलोटमेंट लेटर भी दिखाए। विश्वास में आने पर बेटे का एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने की कहा। जिसके एवज में आरोपी ने 17 लाख रुपए मांगे। जून 2019 से दिसम्बर 2020 तक पीड़िता की ओर से आरोपी को 17 लाख रुपए दे दिए। मेडिकल में एडमिशन के लिए बेटे के नीट एग्जाम दिया था। जिसमें उसके 575 मार्क्स आए।

आरोपी ने मार्क्सशीट लेकर जल्द एडमिशन की कहा। एक-दो दिन बाद प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में जयपुर से बाहर एडमिशन होने की बताई। जयपुर में सरकारी कॉलेज में भी आरोपी ने एडमिशन कराने का झांसा दिया। एडमिशन कराने के लिए 10 लाख रुपए की मांग की। बेटे को पास रखने की चाह में दो किश्तों में 10 लाख रुपए आरोपी को दे दिए। मेडिकल काउंसिलिंग के लिए आरिजनल डॉक्यूमेंट लेकर शास्त्री नगर स्थित मेडिकल डेंटल कॉलेज बुलाया। काउंसिलिंग के बाद बेटे का जयपुर में सरकारी मेडिकल कॉलेज आरयूएचएस में एडमिशन होना बताया।

यह भी पढ़ें :   अल्पसंख्यकों से संबंधित छात्रवृति योजनाओं के ऑनलाईन आवेदन की तिथि बढ़ाई

आरयूएचएस का अलोटमेंट लेटर देकर 1 लाख 30 हजार रुपए फीस जमा करवाने की कही। 27 जनवरी 2021 को एडमिशन फीस लेकर जवाहर सर्किल बुलाया। जहां मिला उसका साथी उन्हें लेकर आरयूएचएस लेकर आया। कॉलेज के बाद उन्हें रोककर खुद अंदर चला गया। कुछ देर बाद वापस लौटकर बताया कि उसके बेटे की फीस जमा करवा दी है।

अगले सप्ताह से क्लास शुरू हो जाएगी। एक सप्ताह बाद अलोटमेंट लेटर लेकर जाने पर आरयूएचएस में एडमिशन नहीं होने और लेटर के फर्जी होने का पता चला। धोखाधड़ी का पता चलने पर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।