Karauli : एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार

Karauli : एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार

करौली में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 233 एटीएम कार्ड, 3 एंड्रॉयड फोन और 40 हजार रुपए जब्त किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। करौली कोतवाली पुलिस की इस कार्यवाही के सम्बंध में बताया गया है कि एटीएम बूथों पर पैसे निकालने आने बाले लोग जब मशीन पर पैसे निकालने की प्रोसेसिंग कर रहे होते है उस समय आरोपी तीनो युवक चोर नजरों से उनका पासवर्ड चुरा लेते हैं तथा उनकी मदद के बहाने एटीएम कार्ड भी बदलते हैं। बाद में बदले हुए कार्ड से दूसरी जगह एटीएम बूथ पर जाकर पैसे निकाल लेते हैं।

यह भी पढ़ें :   8 अप्रेल से कैलादेवी मेला दर्षन बन्द रहेंगे- जिला कलक्टर करौली

प्राप्त जानकारी के अनुसार करौली में प्राइवेट टैक्सी स्टैंड गुलाब बाग पर इन तीनो को संदिग्ध हालत में घूमते देखने के बाद हिरासत में लिया गया। बाद में पूछताछ के बाद उनकी करतूत का खुलासा हुआ। गिरफ्तार बदमाशों के नाम 20 वर्षिय आकाश मीना पुत्र समदाराम मीना निवासी मीना मौहल्ला हरतेडा थाना गोविन्दगढ़ तहसील चौमूं जिला जयपुर, 23 वर्षिय गोवर्धन मीना पुत्र सरदारमल मीना निवासी मकान नं0 612 गढ़ के पीछे लावा थाना मालपुरा टोंक तथा 22 वर्षिय सुनील उर्फ गोलू मीना पुत्र सांवरमल निवासी मीना मौहल्ला हरतेडा थाना गोविन्दगढ़ तहसील चौमू़ जिला जयपुर बताये गए है जो करौली में लोगो को अपना शिकार बनाने के लिए आये थे लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए।