बालघाट सरपंच पर लगाया अभद्रता का आरोप,बालघाट थाने में प्राथमिकी दर्ज

बालघाट सरपंच पर लगाया अभद्रता का आरोप,बालघाट थाने में प्राथमिकी दर्ज।

टोडाभीम। ग्राम पंचायत बालघाट के सरपंच हंसराज बैरवा पर महिला के साथ बदनीयत से छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज करवाया है 43 वर्ष के शादीशुदा महिला लखन बाई ने प्राथमिकी के माध्यम से बताया कि वह घर पर अकेली थी तो बालाघाट सरपंच हंसराज बेरवा , सानू, वारंटी बोलेरो गाड़ी में सवार होकर उसके घर गया तथा कहने लगा कि मैं तुझे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला लूंगा इसके पश्चात आरोपी उसके घर पर बैठ गए तो वह चाय बनाने रसोई में चली गई तो उसके पीछे से बालघाट सरपंच हंसराज बैरवा ने रसोई में जाकर उसे जबरदस्ती पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा तभी उसके पुत्र सचिन एवं अन्य लोगों ने उसे किसी तरह छुड़ाया तो आरोपी बालघाट की तरफ भाग गए , पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी बालघाट की तरफ़ जा रहे थे तो छतरी के पास उसका पति प्रकाश मिल गया जिसके साथ सानू व वारंटी ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर मारपीट की।थाना इंचार्ज बालघाट सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने एस सी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है जिसकी जांच पुलिस उपाधीक्षक टोडाभीम के जुम्मे की गई है वहीं ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा बालघाट थाने में प्रकाश पुत्र नारायणा निवासी पाडली के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें :   टीम ने भरें खाद्य वस्तुओं के सैंपल, मकर संक्रांति तक जारी रहेगा निरीक्षण अभियान-करौली