बालघाट में शौचालयों में जल की व्यवस्था नहीं होने से उड़ रही है स्वच्छता की धज्जियां।

बालघाट में शौचालयों में जल की व्यवस्था नहीं होने से उड़ रही है स्वच्छता की धज्जियां।

टोडाभीम उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बालघाट में स्वच्छता की उड़ाई जा रही है खुलेआम धज्जियां आपकी जानकारी के लिए बता दें बालघाट ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र एवं उप तहसील बालघाट के मध्य में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया गया है लेकिन ग्राम पंचायत प्रशासन की लापरवाही के शौचालय में जल की व्यवस्था नहीं होने से आमजन परेशान हो रहा है। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा स्वच्छता मिशन भले ही चलाया गया हो लेकिन बालघाट ग्राम पंचायत प्रशासन की अनदेखी के चलते लैट्रिंग एवं बाथरूम में पानी की व्यवस्था सुचारू नहीं होने से शौचालयों से बदबू आ रही है अब तो आने जाने वाले राहगीरों को भी बदबू आने लगी है ऐसे में ग्राम पंचायत प्रशासन पर सवाल खड़े होते नजर आ रहे हैं। ग्राम विकास अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी हुसैन खान से इस बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया की मैने 15 दिन पहले ही ज्वाइन किया है जानकारी लेकर आपको कल अवगत कराता हूं। इसका सीधा अर्थ यह निकलता है कि ग्राम विकास अधिकारियों के तबादले होते रहेंगे और आने वाले ग्राम विकास अधिकारी को जानकारी लेने के लिए समय की आवश्यकता पड़ेगी तब ही ग्राम विकास अधिकारी स्वच्छता के बारे में बोल सकेंगे।

यह भी पढ़ें :   किसान बुग्गा से बचने के चक्कर मे पलटी मिनी बस-नादौती