किरोडी माली की हत्या काण्ड का पर्दाफाश- मृतक के परिवारजन ही निकले हत्यारें – करौली

किरोडी माली की हत्या काण्ड का पर्दाफाश-
मृतक के परिवारजन ही निकले हत्यारें-
पत्नी, भाई व बेटा ने ही की किरोडी माली की हत्या-
पत्नी सहित तीन गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक करौली श्री मृदुल कच्छावा ने बताया कि दिनांक 28.10.2021 को रात्रि के समय किरोडी माली की हुई हत्या के प्रकरण में सफलता हांसिल करते हए मृतक पत्नि श्रीमति शीतलबाई, भाई गोविन्द व बेटा रामराज माली को गिरफ्तार किया गया।
ज्ञातव्य रहे कि दिनांक 28.10.2021 को सुबह के समय सूचना मिली कि किरोडी माली की रात्रि के समय हत्या कर जला दिया। प्राप्त हुई सूचना के सम्बन्ध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक करौली, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करौली व श्रीमान पुलिस उप अधीक्षक वृत करौली को जरिये दूरभाष अर्ज हालात निवेदन किये गये तथा उच्चाधिकारियो के निर्देंशानुसार मन थानाधिकारी रामेश्वर दयाल पु0नि0 मय जाप्ता जीप सरकारी के घटनास्थल गुलरघटा पहुॅचा। घटनास्थल गुलरघटा पर जीतेन्द्र पुत्र धर्मी जाति माली निवासी नोनेटा की ढाणी धांधूपुरा करौली थाना कोतवाली करौली ने मृतक किरोडी माली की हत्या के सम्बन्ध में अज्ञात आरोपीयान के विरूद्ध रिपोर्ट दी गई जिस पर मुकदमा नं0 376/2021 धारा 302,201 आई.पी.सी. में प्रकरण दर्ज किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा आई.पी.एस. जिला करौली, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय प्रकाश चन्द आर.पी.एस. जिला करौली व श्रीमान वृत्ताधिकारी महोदय मनराज आर.पी.एस. वृत्त करौली के सुपरविजन में अनुसंधान मन थानाधिकारी रामेश्वर दयाल पु.नि. द्वारा प्रारम्भ किया गया। श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान वृत्ताधिकारी महोदय घटनास्थल पर पहुॅचे। जिनके निर्देशानुसार घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। मौके पर एफएसएल टीम बुलाई जाकर साक्ष्य एकत्रित किये गये। प्रकरण हाजा के मृतक किरोडी पुत्र स्व0 श्री हल्के उर्फ नारायण जाति माली उम्र 50 साल निवासी गुलरघटा करौली की हत्या के सम्बन्ध में परीजनो से पूछताछ की गई तथा घटनास्थल पर मौजूद लोग एवं आस-पडौसियान से पूछताछ की गई। प्रकरण हाजा की घटना के सम्बन्ध में खुपिया तौर से जानकारी की गई। प्रकरण हाजा में घटनास्थल निरीक्षण एवं घटना के सम्बन्ध में की गई जानकारी से प्रथम दृष्टया मृतक किरोडी की उसकी पत्नि श्रीमति शीतलबाई, भाई गोविन्द व बेटा रामराज माली द्वारा रात्रि के समय मृतक किरोडी की हत्या कर साक्ष्य समाप्त करने हेतु रात्रि के समय ही जलाने का पाया गया।
इस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय करौली व श्रीमान वृत्ताधिकारी महोदय वृत करौली के सुपुरवीजन में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा प्रकरण हाजा में गहनता से अनुसंधान किया गया तथा प्रथम दृष्टया जुर्म प्रमाणित आरोपी मृतक किरोडी की उसकी पत्नि श्रीमति शीतलबाई, मृतक का भाई गोविन्द व बेटा रामराज माली को दस्तयाव कर गहनता से पूछताछ की गई। तीनो आरोपीयान द्वारा पूछताछ पर मृतक किरोडी की रात्रि के समय सोते हुये की हत्या करना तथा रात्रि के समय ही घर के सामने खेत में जलाना स्वीकार किया तथा हत्या में प्रयुक्त अलाऐ कत्ल डंडा तथा खून से सने हुये कपडो को मृतक के साथ जलाना बताया है। आरोपीयान के विरूद्ध जुर्म धारा 302,201 आई.पी.सी. का अपराध प्रमाणित पाये जाने पर प्रकरण हाजा में गिरफ्तार किया गया है। आरोपीयान से अनुसंधान जारी है।