Karauli : अवैध ढोला मारू देशी शराब के 48 पव्वों को बेचने वाले एक शक्स को किया गिरफतार – हिण्डौन 

Karauli : अवैध ढोला मारू देशी शराब के 48 पव्वों को बेचने वाले एक शक्स को किया गिरफतार – हिण्डौन 
श्री शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया आई.पी.एस पुलिस अधीक्षक जिला करौली द्वारा जिले में अवैध शराब बेचने वाले अपराधीयो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के दौरान श्री कृष्ण चन्द यादव आर.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला करौली के निकटतम सुपरवीजन में व श्री किशोरीलाल आर.पी.एस वृताधिकारी वृत्त हिण्डौन सिटी के निर्देशन में मन थानाधिकारी | वीरसिंह पुलिस निरीक्षक द्वारा थाना हाजा से टीम गठित की जाकर टीम में श्री दयाराम उ.नि.  मय जाप्ता मय अनुसंधान बांक्स मय प्राईवेट वाहन के द्वारा थाने से रवाना होकर गश्त गौशाला,
ईदगाह करता हुआ मोक्षधाम हिण्डौन सिटी पहुंचा जहाँ पर जरिये मुखबिर सुचना मिली कि एक व्यक्ति खोखलियान का पुरा को जाने वाले आम रास्ता के पास में अवैध शराब प्लास्टिक के कटटा में रखकर बेच रहा हैं। आदि इत्तला पर मन उनि मय हमराही जाप्ता के रवाना होकर
खोखलियान का पुरा को जाने वाले आम रास्ता के पास पहुंचा जहां पर एक व्यक्ति आम रास्ता के पास बैठा हुआ नजर आया जो बावर्दी पुलिस जाप्ता को देखकर भागने लगा। जिसे मन उनि व हमराही जाप्ता ने घेरा देकर पकडा व नाम पता पूछा तो अपना नाम यादराम जाटव पुत्र श्री | भबूत्या उम्र 42 साल जाति जाटव निवासी खोखलियान का पुरा, हिण्डौनसिटी थाना हिण्डौनसिटी  जिला करौली का होना बताया व उक्त शक्स यादराम जाटव के कब्जे से मिले प्लाटिक के कटटा को चेक किया तो कटटे में 48 पव्वा प्लाटिक ढोला मारु देशी सादा शराब के मिले।  उक्त अवैध ढोला मारु देशी सादा शराब बेचने व रखने बाबत उक्त शक्स यादराम से लाइसेंस  बाबत पूछा गया तो अपने पास कोई लाइसेंस नही होना बताया। उक्त शख्स का यह कृत्य जुर्म धारा 19/54 एक्साईज एक्ट की तारीफ को पूरा करना पाये जाने पर मुल० यादराम के कब्जे से  मिले प्लाटिक के 48 पव्वा ढोला मारु देशी सादा शराब को मौके पर जरिये फर्द जप्त किया गया एवं मुलजिम को जरिये फर्द गिरफतार कर कब्जा पुलिस लिया। ताबाद रवाना होकर वापस थाना आया वापसी थाना पर मुकदमा नं 102/2022 धारा 19/54 एक्साईज एक्ट मे कायम  किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

यह भी पढ़ें :   चांदी के कड़े चुराने के लिए पोतों ने की दादी की हत्या