Karauli : देशी व अग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री पकडी, भारी मात्रा में अवैध शराब..

जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्व बडी कार्यवाही करते हुए देशी व अग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री पकडी, भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने की सामग्री व उपकरण बरामदः-

स्प्रीट से भरे हुये 24 ड्रम, 5200 लीटर स्प्रिट, करीब 15000 खाली पव्वे, दो शराब के पव्वो व बोतलो व ढक्कनो को शील पैक करने की
मशीन, पव्वो मे स्प्रीट डालने की छोटी मशीन बरामदः-
एक हथकड देशी पचफैरा 315 बोर, रूपये गिनने की मशीन, एक तिजोरी भी बरामदः-
सरकारी गाडी मे लगाने की नीली बत्ती भी बरामद तथा एक टैक्टर बिना नम्बरी मैसी डीआई 1035 एवं ड्रमो से स्प्रीट को दूसरे बर्तनो मे डालने की मोटर, हजारो की तादाद मे देशी तथा अंग्रेजी शराब की बोतलो के ढक्कन, पव्वो पर चिपकाने के रैपर्स, भुगतान प्राप्त करने की
एक पेटीएम बार कोड मशीन बरामदः-
जिला स्पेशल टीम व थाना बालघाट, टोडाभीम, कोतवाली हिण्डौन, सदर हिण्डौन, नादौती, गढमौरा, सूरौठ, नई मण्डी, श्रीमहावीरजी पुलिस टीम एवं आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाहीः-
https://www.facebook.com/KARAULIPOLICE/videos/686907169164487
शराब माफियाओं में मचा हडकम्पः-
पुलिस अधीक्षक करौली श्री शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम व थाना बालघाट, टोडाभीम, हिण्डौन सिटी, सदर हिण्डौन, नादौती, गढमोरा, सूरौठ, श्रीमहावीरजी पुलिस व आबकारी विभाग की टीम द्वारा ग्राम लपावली में घर में स्थिति अवैध शराब बनाने की फैक्टी का भाण्डाफोड करते हुए स्प्रीट से भरे हुये 24 ड्रम, 5200 लीटर स्प्रिट, करीब 15000 खाली पव्वे, दो शराब के पव्वो व बोतलो व ढक्कनो को शील पैक करने की मशीन, पव्वो मे स्प्रीट डालने की छोटी मशीन, एक हथकड देशी पचफैरा 315 बोर, रूपये गिनने की मशीन, एक तिजोरी तथा सरकारी गाडी मे लगाने की नीली बत्ती, एक टैक्टर बिना नम्बरी मैसी डीआई 1035 एवं ड्रमो से स्प्रीट को दूसरे बर्तनो मे डालने की मोटर, हजारो की तादाद मे देशी तथा अंग्रेजी शराब की बोतलो के ढक्कन, पव्वो पर चिपकाने के रैपर्स, भुगतान प्राप्त करने की एक पेटीएम बार कोड मशीन को बरामद करने में सफलता हांसिल की है। कार्यवाही की भनक लगते ही कुख्यात शराब माफिया भागने में सफल रहे है उनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर उनके छुपे होने के हर सम्भव स्थानों पर दविश दी जा रही है जिन्हे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जावेगा।
ज्ञातव्य रहे कि अवैध देशी व अंग्रेजी शराब के निर्माण तथा कच्ची शराब निर्माण व परिवहन के संचालन को रोकने हेतु एवं ‘‘आम जन मे विश्वास व अपराधियो मे भय‘‘ के ध्येय वाक्य को चरितार्थ करने हेतु पुलिस बडीज बनाये गये जिनको पुलिस अधीक्षक करौली श्री शैलेन्द्र सिंह इन्दोलिया द्वारा तथा उनकी विशेष टीम द्वारा समय समय पर अभिप्रेरित किया गया। शुरू मे इन लोगो मे शराब माफियाओ से भय व्याप्त था, परन्तु धीरे धीरे पुलिस बडीज को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया गया और गांवो मे बेहतर पुलिसिंग कराई गई। जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 09.03.2022 को जिला स्पेशल टीम के परमजीत सिंह हैड कानि. 108 व मानसिंह हैड कानि. 107 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि लपावली गांव मे सडक के किनारे हरकेश उर्फ हक्कू गुर्जर एवं अमृत उर्फ घमदू गुर्जर के घर मे अवैध देशी व अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री लगी हुई है व दर्जनो स्प्रीट के ड्रम रखे हुये है। इस सूचना से जिला पुलिस अधीक्षक करौली को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक करौली के आदेशानुसार जिला स्पेशल टीम व थाना बालघाट, टोडाभीम, हिण्डौन सिटी, सदर हिण्डौन, नादौती, गढमोरा, सूरौठ, श्रीमहावीरजी पुलिस व आबकारी विभाग की टीम द्वारा ग्राम लपावली में घर में स्थिति अवैध शराब बनाने की फैक्टी का भाण्डाफोड करते हुए स्प्रीट से भरे हुये 24 ड्रम, 5200 लीटर स्प्रिट, करीब 15000 खाली पव्वे, दो शराब के पव्वो व बोतलो व ढक्कनो को शील पैक करने की मशीन, पव्वो मे स्प्रीट डालने की छोटी मशीन, एक हथकड देशी पचफैरा 315 बोर, रूपये गिनने की मशीन, एक तिजोरी तथा सरकारी गाडी मे लगाने की नीली बत्ती, एक टैक्टर बिना नम्बरी मैसी डीआई 1035 एवं ड्रमो से स्प्रीट को दूसरे बर्तनो मे डालने की मोटर, हजारो की तादाद मे देशी तथा अंग्रेजी शराब की बोतलो के ढक्कन, पव्वो पर चिपकाने के रैपर्स, भुगतान प्राप्त करने की एक पेटीएम बार कोड मशीन को बरामद कर थाना बालघाट पर अभियोग संख्या 79/2022 धारा 16/54, 19/54, 54बी आबकारी अधिनियम व धारा 279,270,272,273,465,467,468,471,478,420 भा.द.स. तथा धारा 102,103,106,107 ट्रेडमार्क अधिनियम व धारा 3/25 आर्म एक्ट मे पंजीबद्व किया गया।