Karauli : साप्ताहिक समीक्षा व समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

Karauli : साप्ताहिक समीक्षा व समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न
राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से करे निस्तारण
करौली, 11 अप्रेल। जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि संभावित 15 अप्रेल को मुख्यमंत्री की वीसी को देखते हुए संबंधित अधिकारी राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित चल रहे प्रकरणों को शीघ्रता से प्राथमिकता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें जिससे कि परिवादी को समय पर राहत मिल सकें।
जिला कलेक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा व समन्वय समिति की आयोजित बैठक में समीक्षा कर रहे थें। उन्होने बैठक में बताया कि आगामी वीसी मे संबंधित विभागों मे चल रही फलैग्शिप योजनाओ की समीक्षा, बजट घोषणाओं के ंसंबंध मे अब तक की गई कार्यवाही के संबंध मे भी चर्चा की जायेगी इस संबंध मे अधिकारी पूर्व मे ही तैयारी पूर्ण कर लें। इसके अलावा बैठक मे जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि टीकाकरण के लक्ष्यों को बढाया जाये साथ ही गर्मी का मौसम प्रारंभ हो चुका है तो मौसमी बीमारियों से संबंधित समस्त तैयारियां पूर्व मे ही पूर्ण कर ली जाये। इसके साथ ही चिरंजीवी योजना मे पंजीकरण बढाने, निशुल्क दवा व जांच योजना मे समुचित इलाज करने, निरोगी राजस्थान के अंतर्गत स्क्रीनिंग करने के निर्देश भी दिये। उन्होने पशुपालन विभाग को पशु टीकाकरण करवाने, कृत्रिम गर्भाधान की प्रगति बढाने के निर्देश दिये। उद्योग विभाग के महाप्रबंधक को आमजन को उद्योग स्थापित करने के संबंध मे आ रही समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करवाने, आयोजना विभाग को जनआधार कार्ड के संबंध मे कार्य करने, जिला परिषद को पीएम आवास योजना की प्रगति बढाने, पीएचईडी के अधिकारी को गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल की उचित व्यवस्था टैंकरों से करवाने, खराब पडे हैंडपंपों को ठीक करने, विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्बाध रूप से बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने के निर्देश दिये।बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता पीडब्लूडी राजवीर सिंह, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता आरसी शर्मा, जीएम डीआईसी के.के मीना, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना सहित अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।