Karauli : निरोगी राजस्थान के तहत 23 अप्रेल को जिला अस्पताल करौली मे हेल्थ मेले का होगा आयोजन

Karauli : निरोगी राजस्थान के तहत 23 अप्रेल को जिला अस्पताल करौली मे हेल्थ मेले

का होगा आयोजन

करौली, 22 अप्रेल। सीएमएचओ डॉ दिनेश चंद मीना ने बताया कि 23 अप्रैल को जिला अस्पताल करौली मे हैल्थ मेलें का आयोजन किया जाएगा।उन्होने इस मेलों में एक ही कैंपस में सभी बीमारियों के उपचार व रेफरल सहित ब्लड डोनेशन से लेकर दिव्यांगों के सर्टिफिकेट बनने तक के सभी कार्य किये जा रहे है।
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आज ग्राम पंचायत बहादरपुर मे शिविर आयोजित
करौली, 22 अप्रेल। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर उन्हे राहत पहंुचाने हेतु जिले मे 14 अप्रेल से प्रशासन गांवों के संग अभियान आयोजित किये जा चुके है। उन्होने बताया कि 23 अप्रेल को मंडरायल की बहादरपुर मे शिविर आयोजित किये जायेंगे।
मृतक के आश्रित को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
करौली, 22 अप्रेल। जिला कलक्टर ने बताया कि रविन्द्र सिंह पुत्र भिक्कीराम निवासी जुगीनपुरा, सुन्दरपुरा तहसील व जिला करौली के 31 जुलाई 2021 मकान के पास गड्ढे मे गिरने से मृत्यू हो जाने पर एवं तहसीलदार करौली की रिपोर्ट के आधार पर परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता मृतक की पत्नी श्रीमती भगवानी को स्वीकृत किये है।