Karauli : ’’किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’’ अभियान 24 अप्रेल से 1 मई तक

Karauli : ’’किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’’ अभियान 24 अप्रेल से 1 मई तक

करौली, 22 अप्रेल। अग्रणी जिला प्रबंधक अमर सिंह ने बताया कि किसानो को अब बिना किसी गारंटी के केसीसी के तहत 1 लाख 60 हजार रू तक का ऋण दिया जायेगा।उन्होने बताया कि इसके लिये प्रक्रिया को सरल बना दिया गया है एवं समय पर ऋण चुकाने पर उन्हे 3 लाख रू तक का ऋण 4 फीसदी ब्धज अनुदान सहित पर मिल सकेगा।इसके लिये भारत सरकार के निर्देश पर 24 अप्रेल 2022 से 1 मई 2022 तक किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी के रूप मे विशेष अभियान चलाया जायेगा।
जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि भारत सरकार तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से 6 फरवरी 2020 से पीएम किसान सम्मान योजना के लाभार्थियांे को किसान क्रेडिट कार्ड स्वीकृत करने के लिये एक विशेष अभियान शुरू किया गया था।उन्होने बताया कि पंचायतीराज विभाग की ओर से 24 अप्रेल 2022 को देशभर मे विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर अभियान को लॉन्च किया जायेगा।इस संबंध मे जिला कलक्टर ने जिले के पटवारी व राजस्व अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा कैंप मे जाकर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिये आवश्यक कागजात उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किये है।उन्होने बताया कि बैंको तथा वीसी के माध्यम से किसानों को केसीसी मिले इसके लिये बैंकों को भी निर्देशित किया जा चुका है।अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि किसान अपना केसीसी निकटवर्ती बैंक से बनवा सकता है।इसके अलावा कृषि के साथ साथ पशुपालन व मतस्य पालन के लिये भी ऋण केसीसी के तहत अतिरिक्त ऋण सीमा निर्धारित करा सकते है।