Indian Railways : ट्रेनों में मनमानी दर पर बिक रही घटिया खाद्य सामग्री, यात्रियों ने की शिकायत

कोटा मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों में मनमानी दर पर खाद्य सामग्री बेची जा रही है। मंगलवार को भी बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस (19037) में ऐसा ही एक मामला सामने आया है।

यात्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सफर के दौरान उसने पैंट्रीकार (रसोईयान) वेंडर से एक भुजिया का पैकेट खरीदा था। इस पैकेट पर कहीं भी मूल्य और वजन का उल्लेख नहीं था। पैकेट पर से मूल्य और वजन को मिटा रखा था।

यह भी पढ़ें :   Indian Railways : कोटा-नागदा मेमू ट्रेन में गर्मी से बेहाल रहे यात्री, नहीं चले पंखे

धर्मेंद्र ने बताया कि वेंडर ने इस पैकेट के उससे 20 रुपए वसूले थे। जबकि बाजार में ऐसे पैकेट 10 रुपए में बिकते हैं। धर्मेंद्र ने बताया कि भुजिया की गुणवत्ता भी सही नहीं थी। देख कर लग रहा था जैसे पैंट्रीकार वालों द्वारा मनी कीमत पर नकली पैकेट बेचे जा रहे हो।

चाय आधी दाम पूरे

यात्रियों ने बताया कि इसी तरह कई ट्रेनो में पैंट्रीकार संचालकों द्वारा आधी चाय के पुरे दाम वसूले जा रहे हैं। नियमानुसार 170 मिलीलीटर (एमएल) के गिलास में 150 एमएल चाय दी जानी चाहिए। लेकिन पैंट्रीकार द्वारा 100 एमएल के कप में मात्र 70-80 एमएल ही चाय दी जा रही है।

यह भी पढ़ें :   रेल मंत्री से की आलोट में ट्रेनों के ठहराव की मांग

यात्रियों ने बताया कि इस मामले की शिकायत कई बार की जा चुकी है। लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ है।