Indian Railways : डकनिया चढ़ाई पर अटकी मालगाड़ी, एक घंटा ठप रही अप लाइन

कोटा से रवाना होने के बाद एक मालगाड़ी शुक्रवार शाम को चढ़ाई पर अटकी गई। इसके बाद कोटा से एक मालगाड़ी इंजन मौके पर भेजा गया। इसके बाद इंजन ने पीछे से धक्का लगा कर गाड़ी को आगे रवाना करवाया।

इस घटना के चलते करीब एक घंटे तक आप लाइन पर रेल यातायात ठप रहा। रास्ता जाम होने से गुजरात संपर्क क्रांति कोटा स्टेशन पर करीब आधे घंटे तक खड़ी रही। अन्य ट्रेनें भी इस दौरान अटकी रहीं।

यह भी पढ़ें :   कोरोना कॉल बंद हुई 13 ट्रेनों को फिर से चलाने की तैयारी-गंगापुर सिटी

सूत्रों ने बताया कि मालगाड़ी कोयला भरा हुआ था। बारिश के कारण मालगाड़ी के पहिए स्लिप हो रहे थे। सूत्रों ने बताया कि लोडेड गाड़ी के बारिश में चढ़ाई के समय कोटा में पहले से ही अलग से इंजन भेजा जाना चाहिए था। ऐसी स्थिति में पहले भी कई बार कोटा से अलग से इंजन भेजा गया है। अगर इंजन भेजा जाता तो इतने अधिक समय तक रेल यातायात जाम नहीं रहता।