जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान मातम दिवस मनाया ।

कोटा 15 मार्च । जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान ( जार ) कोटा ईकाई द्वारा आज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा पत्रकारो के साथ की गई अभद्रता और मारपीट के विरोध मे दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक जिला मुख्यालय पर धरना देकर मातम दिवस मनाया ।
जार के महामंत्री पवन पारीक ने बताया कि आज जार के प्रदेश अध्यक्ष हरिबल्लभ मेघवाल , वरिष्ठ पत्रकार रिछपाल पारीक व जिलाध्यक्ष दिनेश गौतम मामा के नेतृत्व मे दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक कलेक्ट्रेट के बाहर धरना देकर मातम दिवस मनाया उसके बाद जार के प्रतिनिधि मण्डल ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया ।
पारीक ने बताया कि इस घटना को लेकर जार के प्रदेश अध्यक्ष मेघवाल ने कहा कि यह हमारे लोकतंत्र मे निंदनीय एवं कलंकित घटना है ।
वरिष्ठ पत्रकार रिछपाल पारीक व जिलाध्यक्ष दिनेश गौतम मामा ने कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता के लिए प्रेस आयोग और पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाना चाहिए ।
धरने मे प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेंद्र न्याति , प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष धीरज गुप्ता तेज , अनिल तिवारी , अख्तर खान अकेला , सत्य नारायण श्रीवास्तव , योगेश सोनी मोनी , संजय दत्ता , यतिश व्यास , राजेंद्र यादव , के डी अब्बासी , नन्दकिशोर शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।