Kota: आरपीएफ का फर्जी एएसआई बनकर चुराई बोलेरो
Kota: आरपीएफ का फर्जी एएसआई बनकर चुराई बोलेरो

Kota: आरपीएफ का फर्जी एएसआई बनकर चुराई बोलेरो

Kota: आरपीएफ का फर्जी एएसआई बनकर चुराई बोलेरो

कोटा | गुमानपुरा थाना पुलिस ने बोलेरो चुराने के आरोप में आरपीएफ के फर्जी एएसआई को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि गुमानपुरा थाने में 27 फरवरी को फरियादी सोनू खान पुत्र मजीद खान निवासी खदुपुरा थाना माउनटाउन जिला सवाई माधोपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। कि एक अज्ञात व्यक्ति उसके पास आया और स्वंय को आरपीएफ का एएसआई बताया। उसने बताया कि उसका तबादला सवाई माधोपुर से कोटा हो गया है। वह सवाई माधोपुर से उसकी बोलेरो को टैक्सी स्टेण्ड से 4 हजार रुपए किराया तय कर कोटा सामान पहुंचाने की कहकर वहां से एक मजदूर के साथ  छावनी चौराहा पर आया था । छावनी
चौराहा पर बोलेरो से उतकर कर बोलेरो चुराने का गिरफ्तार आरोपी । लघुशंका करने चला गया। उसी दौरान वह व्यक्ति चालक की सीट पर बैठकर उसकी बोलेरो को
चुराकर ले गया। उसने रास्ते में मजदूर को उतार दिया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति  के खिलाफ बोलेरो चुराने का मामला दर्ज किया था।
उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए थानाधिकारी भूरी सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम का गठन किया गया था।
टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकलवाएं। आरोपी की लोकेशन  ट्रेस कर निम्बाहेडा, चित्तौड़गढ़ व नीमच तक उसका पीछा किया। उसी
दौरान एक बस में सवार होते हुए आरोपी बलराम उर्फ सलीम 42 वर्ष पुत्र नाथूलाल गुर्जर निवासी भैसोदामंडी गुर्जरों की घाटी थाना भानपुरा जिला मंदसौर एमपी हाल लाडपुरा कोटा को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें :   बिजली गिरने से ओएचई क्षतिग्रस्त - कोटा

आरोपी से पूछताछ करने पर निम्बाहेड़ा से चित्तौड़गढ़ रोड के पास चुराई हुई बोलेरो को बरामद कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर थाने पर लाया गया।
थानाधिकारी भूरी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को शुक्रवार को अधीनस्थ न्यायालय में पेश किया।
न्यायालय ने आरोपी को पूछताछ के लिए 4 मार्च तक रिमांड पर पुलिस को सौंपा है।