Indian Railways: गंगापुर में काम की देरी पर फिर भड़के डीआरएम, ठेकेदार अधिकारियों को लगाई फटकार
Indian Railways: गंगापुर में काम की देरी पर फिर भड़के डीआरएम, ठेकेदार अधिकारियों को लगाई फटकार

Indian Railways: गंगापुर में काम की देरी पर फिर भड़के डीआरएम, ठेकेदार अधिकारियों को लगाई फटकार

Indian Railways: गंगापुर में काम की देरी पर फिर भड़के डीआरएम, ठेकेदार अधिकारियों को लगाई फटकार

Rail News: कोटा। डीआरएम मनीष तिवारी ने शुक्रवार को कोटा-भरतपुर रेल खंड का निरीक्षण किया। इस दौरान तिवारी ने विशेष रुप से सवाईमाधोपुर, गंगापुर, हिंडोन, बयाना और भरतपुर स्टेशनों पर चल रहे अतृत भारत योजना के तहत विकास कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान तिवारी ने काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान तिवारी गंगापुर में काम की धीमी रफ्तार पर भड़क उठे। काम में कोई उल्लेखनीय प्रगति नजर नहीं आने पर तिवारी ने ठेकेदार और अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई। तिवारी ने कहा कि पिछली बार भी आया था तो यहीं तक काम हुआ था। इस बार भी यह काम यहीं तक नजर आ रहा है। काम में कोई उन्नती ही नजर नहीं आ रही।
गौरतलब है कि तिवारी इससे पहले भी कई स्टेशनों पर काम की धीमी रफ्तार पर अपनी नाराजगी जता चुके हैं। अधिकारियों और ठेकेदारों को डांट-डपट भी लगा चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी कई स्टेशनों पर काम में तेजी नजर नहीं आ रही।
घटिया काम की भी शिकायत
उल्लेखनीय है कि कोटा मंडल में अमृत भारत योजना के तहत 356.85 करोड़ से 17 स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है। हांलाकि कई स्टेशनों से घटिया काम की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही है। निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों ने कई बार तिवारी को भी इस मामले से अवगत कराया है। साथ ही पश्चिम-मध्य रेलवे महाप्रबंधक से लिखित शिकायत भी की है। लेकिन इसका कोई असर फिलहाल नजर रही आ रहा है। स्टेशनों पर घटिया काम अभी भी जारी है।