Social Issue : माला रोड कॉलोनी को डूबने से बचाने के हों प्रयास

स्टेशन माला रोड सिविल सोसायटी की बैठक शनिवार को एक पार्क में आयोजित की गई। बैठक में सभी ने एक स्वर में कहा कि इस बार रेलवे हाउसिंग सोसायटी तथा जनकपुरी आदि कॉलोनियों को बारिश में डूबने से बचाने के प्रयास होना चाहिएं। समय पर पानी निकासी के लिए जरूरी नालियों और नालों का निर्माण किया जाना चाहिए। इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष कोमल स्वरूप भटनागर ने कहा कि कॉलोनियों में बारिश का पानी भरने से रोकने के लिए प्राकृतिक ढलान के अनुसार नाले का निर्माण किया जाना चाहिए। साथ ही जल निकासी की व्यवस्था सही दिशा में होनी चाहिए। कॉलोनियों में पानी भरने से रोकने के उपायों के लिए सभी ने उचित सहयोग का आश्वासन दिया।
बैठक की अध्यक्षता कर रही वार्ड 60 की पार्षद चेतना माथुर ने लोगों को वार्ड में चल रहे विकास कार्यों से अवगत कराया। साथ ही वार्ड के विकास के लिए लोगों से सहयोग और सुझाव आमंत्रित किए।
बैठक में अनुपम मंडल, मनोहर, एसपी दीक्षित राजकुमारी ब्यास, प्रेम शंकर गौतम, तिलकराज, अदलक्खा, विजय श्रीवास्तव तथा डीसी गुप्ता आदि मौजूद थे।