ओवरफ्लो हुई नहर, लोगों के घरों में घुसा पानी – Kota

ओवरफ्लो हुई नहर, लोगों के घरों में घुसा पानी
कोटा।  बोरखेड़ा से रंगपुर गांव तक जाने वाली किशनपुरा ब्रांच नहर इन दिनों ओवरफ्लो चल रही है। इसके चलते नहर का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। घरों में लगातार पानी भरे रहने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों ने बताया कि नहर जगह-जगह से टूटी हुई है। थोड़ा दबाव बढ़ते ही पानी नहर के बाहर निकल आता है। इसके चलते नहर किनारे बसी पूनम कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी, उड़िया बस्ती, तुल्लापुरा तथा जेपी आदि कॉलोनियों में लोगों के घरों में पानी भर जाता है। रेलवे अस्पताल, मैदानों और वर्कशॉप रोड पर भी नहर का पानी भर गया है।
लोगों ने बताया कि यह समस्या हर साल आती है। नहर के अधिकारियों को हर साल मामले की शिकायत की जाती है। लेकिन नहर की मरम्मत नहीं होने के कारण यह समस्या लगातार बनी हुई है।
मंगलवार को तुल्लापुरा निवासी पांचू मोची के मकान में पानी भर गया। परिवार वाले दिन भर पानी निकालने में जुटे रहे। लेकिन नहर ओवरफ्लो होने के कारण पानी की आवक लगातार बनी हुई है। इसके चलते परिवार के सामने रात में नीचे सोने की समस्या भी उत्पन्न हो गई है।